आपस में चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर
प्रदेशाध्यक्ष ने दिए ३० अप्रेल तक ब्लॉक स्तरीय कमेटियों का गठन करने के निर्देश
उदयपुर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान शहर जिला कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आयी जहां एक औरे शहर जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाये गये वहीं कई मामलों मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रभान ने अपनी बेबसी जाहिर कर दी।
बैठक में होनी थी समीक्षा एवं आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियां पर चर्चा लेकिन अलका होटल में आयोजित इस समीक्षा बैठक में बाहर पोर्च से लगाकर अंदर प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान के बैठक रूम तक कांग्रेस की गुटबाजी सामने आयी।
सूत्रों के अनुसार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंदा सुहालका ने शहर जिलाध्यक्ष निलीमा सुखाडिया पर आरोप पे आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और किसी कार्यकर्ता से सीधे मुंह बात की जाती न ही किसी कार्यक्रम की सूचना दी जाती है। यहां तक रैली के दौरान बसो से नीचे तक उतार दिया गया था। महिला कांग्रेस को इस बात पर चन्द्रभान ने हिदायत देते हुए कहा ऐसा ना हो।
जिलाध्यक्ष पर आरोपो का सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ जब बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की लिस्ट मांगी तो वहां भी ब्लाक अध्यक्षों की लिस्ट अलग और जिलाध्यक्ष की लिस्ट अलग निकाली। इस पर भी प्रदेशाध्यक्ष ने एक होकर काम करने की हिदायत दी।
सूत्रों की माने तो शहर जिलाध्यक्ष निलीमा सुखाडिया पर घर से कांग्रेस चलाने का दुव्र्यवहार करने, सूचना नहींदेने आदि कई आरोप लगे। देहात जिला कांग्रेस के साथ की बैठक के दौरान किरोडीलाल मीणा पर खासी बहस हुई और मांग की गयी की किरोडी के क्षेत्र के यहां लगे मीणा अप*सरों का अभी तक तबादला नहीं किया गया।
देहात जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि समितियों की नियुत्ति* सीधे उपर से हो जाती है संगठन से राय नहीं ली जाती। इस पर प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने बेबसी जाहिर करते हुए कहा कि मेने इस बात की शिकायत पहले कर रखी है और हर जगह यह शिकायत आती है लेकिन मेरी बात पर भी गौर नहीं किया जाता।
शहर जिला कमेटी का गठन : शहर जिला कमेटी के बारे में जहां एक और सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात कहते हुए कहा प*र्जियों को सहन नहीं किया जायेगा । प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगले १० दिनों के अंदर कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी और सबका ध्यान रखा गया है।
समीक्षा बेठक के बारे में प्रदेश महामंत्री व प्रवत्त*ा नीरज डांगी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा.चन्द्रभान ने पार्टी को सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिये है कि वे आगामी ३० अप्रेल तक अपने ब्लॉक को सभी बुथ कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन करे उन्होने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में यही बूथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की जीत का आधार बनेगी।
प्रवत्त*ा नीरज डांगी ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान संभाग के सभी जिलों के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से जिलेवार पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों के बारे में फीडबैक लिया। इस समीक्षा बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष, विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में संभाग के पार्टी प्रत्याशी, संभाग के निवासी प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, संभाग के एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्य, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष तथा संभागीय प्रवक्ता को आमंत्रित किया गया था। यह बैठक शास्त्री सर्कल स्थित होटल अलका में आयोजित की गई।
डांगी ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान ने प्रात: ११ बजे से सायं ६ बजे तक उदयपुर शहर, उदयपुर देहात, बांसवा$डा, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापग$ढ और चित्तौ$डग$ढ जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से चर्चा की। समीक्षा बैठक से पहले उदयपुर संभाग के सांसदों डॉ. गिरिजा व्यास, रघुवीर मीणा और ताराचंद भगोरा के साथ कांग्रेस पार्टी के संभाग में भावी राजनैतिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. चन्द्रभान ने सभी जिलों के कांग्रेस नेताओं को कहा कि बूथ कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन पार्टी का अहम कार्यक्रम है। इसके साथ ही ३१ मार्च तक शेष रही सभी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों और वार्ड कांग्रेस कमेटियों का गठन कर लें। डॉ. चन्द्रभान ने पार्टी के जारी सदस्यता अभियान की प्रगति के बारे में भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों से रिपोर्ट ली। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ने डॉ. चन्द्रभान को बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. चन्द्रभान ने इसकी सराहना की तथा इसी भांति कांग्रेस संगठन की बूथ कमेटियां तत्परता से गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला, ब्लॉक एवं नगर अध्यक्षों को कहा कि वे माह में ७ दिन अपने-अपने प्रभार क्षेत्र का दौरा करें और कार्यकत्र्ताओं से सीधा सम्बन्ध रखें। उन्होंने जिला, ब्लॉक, नगर, ग्राम पंचायत इकाई की प्रतिमाह बैठक के लिए भी कहा।
डांगी ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान ने आगामी ३ महीनों में पार्टी के जनसम्पर्क कार्यक्रमों तथा राजनैतिक सम्मेलनों के आयोजन के बारे में भी कांग्रेस नेताओं की राय जानी। कांग्रेस नेताओं ने जिला, विधानसभा क्षेत्र व ब्लॉक स्तर पर जनसभाएं, रैलियां, नुक्क$ड सभाएं, कार्यकत्र्ताओं की बैठक, पार्टी के ब$डे नेताओं के दौरे बाबत् अपने सुझाव प्रस्तुत किए।