उदयपुर,जिला युवा बोर्ड उदयपुर की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव शुक्रवार 27 नवंबर को आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में प्रातः 10 बजे आयोजित होगा।
जिला युवा बोर्ड सचिव एवं युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि महोत्सव में जिले में वर्ष 2014-15 में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में टॉपर्स रहे 10 विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय द्वारा प्राप्त सूची अनुसार कक्षा 12वीं (विज्ञान वर्ग) में शिशु भारती सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सेक्टर 5 के कुलदीप सिंह नरूका व सुश्री गर्विता शर्मा, कक्षा 12वीं (वाणिज्य वर्ग) में तुलसी अमृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ के भानु सारस्वत व ज्ञान मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 4 की सुश्री हर्षिता नलवाया तथा कक्षा 12वीं (कला वर्ग) में स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल फलासिया की सुश्री नारूसिंह पंवार व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 की तुलसी गिरि को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में श्रेष्ठ रहे कक्षा 10 के विद्यार्थियों में बाल विनय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल हरिदासजी की मगरी की सुश्री मनीषा डामोर, न्यु वैली इंटरनेशनल सैकेण्डरी स्कूल चावण्ड के विकास पटेल, ज्ञान मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 4 के हर्ष परिहार तथा महावीर विद्या मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ऋषभदेव की सुश्री अनविक्षा डामोर को सम्मानित किया जायेगा।
अमरावत ने बताया कि जिला युवा महोत्सव में ब्लॉक स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता दल भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि लोक गीत, लोक नृत्य तथा नाटक प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम विजेता को 5 हजार तथा द्वितीय को 3 हजार रुपये पारितोषिक दिया जाएगा तथा 11 एकल प्रतियोगिताओं के विजेता को 1 हजार तथा उप विजेता को 500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। जिला स्तर पर प्रथम विजेता दल अगले माह संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।