मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश के जिला अस्पतालों में गुर्दा रोग से पीडि़त मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब विभागीय अधिकारी जिला अस्पतालों से रिकॉर्ड मंगाकर निरीक्षण कर रहे हैं कि किस जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाई जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस की मशीनें लगनी हैं।लिहाजा अधिकारी इन अस्पतालों से रिकॉर्ड मंगवा कर गुर्दा रोगियों की संख्या का आंकलन कर रहे हैं, जिससे मशीनों व अन्य संसाधनों की संख्या तय हो सके।
अधिकारियों का यह भी कहना है कि पीपीपी मॉडल पर जिला अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। लिहाजा बेहतर सेवाएं देने वाली कंपनियों का चयन करने की कवायद शुरू की जा रही है।