Dungarpur Banswara में जिला प्रमुख – पुल टूटने से किसका टूटा संपर्क || Wagad Post Bulletin || 10-12-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – सस्ते में सोना दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला अंतर राज्य ठग गिरोह का पर्दाफाश कर चार अभियुक्त गिरफ्तार

खबर 2 – पुल टूटा : गामड़ी देवकी से धाणी बरवाबनकोड़ा को जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल टूटा

खबर 3 – पहली बार बिना सिंबल चुनाव लड़ने वाली बीटीपी काे 33.80 फीसदी वाेटभाजपा काे 33.08 और कांग्रेस काे 31.86 प्रतिशत वाेट मिले

खबर 4 – डूंगरपुर बांसवाडा में ये बनेगें जिला प्रमुख डूंगरपुर में बीटीपी के अन्दर कौन हुआ बागी.

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – सस्ते में सोना दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला अंतर राज्य ठग गिरोह का पर्दाफाश कर चार अभियुक्त गिरफ्तार

Udaipur. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र से अनोखी खबर सामने आई है जहाँ सस्ते में सोना दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह ने 59 वर्षीय कोटा निवासी सागर चंद जैन को गक्त 7 दिसम्बर को सस्ते में सोना दिलाने का झांसा देकर सागर और उसके साथियों को बिछीवाड़ा सर्किल पर निलीगिरी होटल के पास बुलाया और फिर 3 लाख रुपये लेकर सोना लेकर आने की बात कह कर भाग निकले, पीड़ित के फ़ोन करने पर उनका मोबाइल बन्द आया,  इस पर पीडित ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट लिखवाई जिसपर थाना पुलिस ने स्पेशल टीम का घटन कर जल्द से जल्द करवाई करते हुए ठगी में शामिल पांचो अभियुक्तों को गोंगा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने पांचो आरोपियों के नाम भावेश पटेल, रिजवान ,सिकंदर, मोहम्मद भाई और इमरान बताए,

 

खबर 2 –  पुल टूटा:गामड़ी देवकी से धाणी बरवाबनकोड़ा को जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल टूटा

Udaipur. गामड़ी देवकी से धाणी बरवा व बनकोड़ा को जोड़ने वाला मैन पुल बुधवार को दोपहर टूट गया। इससे गामड़ी देवकी से ढाणी बरवा व बनकोड़ा का संपर्क टूट गया। जानकारी के अनुसार गामड़ी देवकी से ढाणी बरवा, बनकोड़ा जाने वाले मार्ग पर अखेपुर गांव के तालाब के नाले से होकर गलियाणा बांध में पानी जाता है। यहां इस नाले के ऊपर लगभग 30 से 40 साल पहले लगभग 150 मीटर लंबा पुल बनाया गया था वही यह पुल गामड़ी देवकी को ढाणी बरवा व आगे बनकोड़ा को जोड़ता है पर बुधवार दोपहर को अचानक यह पुल टूट जाने से यहा पर आवागमन पूरी तरह से अब बंद हाे चुका है पुल टूट जाने से धाणी बरवा का गामड़ी देवकी से संपर्क पूरी तरह से अब टूट चुका है वही धाणी बरवा के लोग राशन सामग्री व दैनिक कामकाज के लिए गामड़ी देवकी आते हैं वही गामड़ी देवकी के अधिकांश किसानों के खेत खलिहान भी पुल के दूसरे छोर धानी बरवा की तरफ है।

 

खबर 3 – पहली बार बिना सिंबल चुनाव लड़ने वाली बीटीपी काे 33.80 फीसदी वाेटभाजपा काे 33.08 और कांग्रेस काे 31.86 प्रतिशत वाेट मिले

Udaipur.  जिला परिषद में पहली बार बीटीपी अपना जिला प्रमुख बना रही है। पार्टी की राजनीतिक बिसात विधानसभा चुनाव 2018 से शुरू हाे चुकी थी। लाेकसभा चुनाव के बाद इस बार बीटीपी ने गांवाें में बेहद खामाेश तरीके से चुनाव प्रचार काे गति दी। भाजपा-कांग्रेस इन पर आराेप लगाती रही और बीटीपी बगैर किसी विवाद और ज्यादा बयानबाजी के अपना प्रचार करते हुए सबसे आगे निकल गई। डाटा निकलकर सामने अाया। बीटीपी ने पूरे जिले में महज 0.72 फीसदी यानी 4 हजार 10 वाेट के अंतर से भाजपा से जिला प्रमुख का पद छीन लिया। यानी सभी सीटाें पर मुकाबला बेहद कड़ा था। बीटीपी काे ऑवरऑल डूंगरपुर जिले में 33.80 फीसदी वाेट मिले। वहीं दूसरे स्थान पर रही भाजपा काे 33.08 प्रतिशत वाेट मिले। राज्य की सत्ता में काबिज कांग्रेस यहां पर सिर्फ 31.86 प्रतिशत वाेट हासिल कर तीसरे स्थान पर लुढ़क गई। इस चुनाव में बीटीपी काे 1 लाख 89 हजार 13 वाेट मिले है। भाजपा काे 1 लाख 85 हजार 3 वाेट मिले है। इसके अलावा कांग्रेस काे 1 लाख 78 हजार 186 वाेट मिले है। वहीं, नाेटा काे भी 28733 वाेट मिले है। जाे अन्य निर्दलीय के कुल वाेट से दाेगुना है। वाेटिग शेयर और वाेट बटाेरने के साथ ही जिला परिषद सदस्य की सीट में सबसे ज्यादा अंतर के साथ जीत हासिल करने वाली उम्मीदवार भी वरदा वार्ड से बीटीपी की माया कलासुआ है। डूंगरपुर. पंचायतीराज चुनाव में बीटीपी ने चार प्रतिशत वाेट मार्जिन के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। दूसरे नंबर की पार्टी भाजपा से चार हजार वाेट का ऑवरऑल अंतर रहा। जिसके कारण उसने 198 पंचायत समिति सदस्य की सीटाें में से 96 सीटे प्राप्त की है। वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा काे 56 और कांग्रेस काे 46 सीट मिली। बीटीपी ने इस चुनाव में दस पंचायत समितियाें में सर्वाधिक 34.05 प्रतिशत वाेट हासिल किए। वहीं भाजपा का 30.06 और कांग्रेस काे 29.34 प्रतिशत वाेट मिले। इसमें भी सबसे अधिकतम वाेटिंग प्रतिशत झाैथरी पंचायत समिति में बीटीपी का करीब 47.61 प्रतिशत रहा। भाजपा का सबसे अच्छा वाेटिंग प्रतिशत आसपुर में 35.15 रहा। वहीं कांग्रेस का बिछीवाड़ा में 37.27 प्रतिशत रहा।

 

खबर 4 – डूंगरपुर बांसवाडा में ये बनेगें जिला प्रमुख डूंगरपुर में बीटीपी के अन्दर कौन हुआ बागी.

Udaipur डूंगरपुर और बांसवाडा में आज जिला प्रमुख के चुनाव होने है . डूंगरपुर जिला परिषद् में बीतीपी है और पार्वती डोडा ने नामांकन दाखिल किया है लेकिन खबर आई है की एक और बीटीपी प्रत्याशी ने नामांकन भर दिया है अब क्या होगा बागी को मनाया जाएगा या फिर बीटीपी खेमों में बाँट जायेगी बहुत जल्दी अगली खबर में हम आपको पूरी जानकारी देदेंगे एक बीजीपी के प्रत्याशी ने भी नामांकन भरा है . कौन जिला प्रमुख बनेगा जैसे ही आधिकारिक घोषणा हुई हम आपको तुरंत बताएगें उधर बांसवाडा जिला परिषद् की बात करें तो यहाँ पांचवी बार कांग्रेस का बोर्ड बना है और पिचले दस सालों से बागीदोरा विधायक महेन्द्रजीत मालविया की पत्नी रेशम मालविया जिला प्रमुख है और इस बार भी रेशम मालविया ही जिला प्रमुख बनेगी एसा माना जा रहा है हालाँकि नानालाल निनामा भी प्रबल दावेदार है लेकिन उन्हें शायद मना लिया गया है या दबा दिया गया है खेर जो भी होगा सामने आजायेगा शाम तक का इंतज़ार करिए .

___________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/yU77ewk61sg

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Get ready for your local granny hookup

Get ready for your local granny hookupLocal granny hookups...

Spice up your life and possess enjoyable inside our dirty chatrooms

Spice up your life and possess enjoyable inside our...

Get started now and find your match regarding the best sugar baby site

Get started now and find your match regarding the...