उदयपुर । होली के रंग संगीत के संग कार्यक्रम में मस्ती, उमंग भरे गीतों की धमाल रही और प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमूह ने माहौल का खूब आनन्द उठाया। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक शालिनी भटनागर ने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन्स एवं हॉरमनी म्यूजिक एण्ड डांस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में होली के रंग संगीत के संग कार्यक्रम का आयोजन ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में हुआ। क्लब सदस्यों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने होली के गीत एवं मस्ती व उमंग भरे गीत प्रस्तुत कर माहौल को रंगीन बना दिया।
क्लब पदाधिकारी मंगेश्वर वैष्णव ने हॉरमनी म्यूजिक एवं डांस क्लब के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का आगाज उस्ताद फैयाज खान द्वारा गाए श्लोक से हुआ। जिनके पश्चात् यश व युग भटनागर ने शंकरा गाया। इसके बाद में श्रीमती श्रद्धा गट्टानी ने होलिया में उडे रे गुलाल, डॉ. स्वीटी छाबड़ा और फैयाज खान ने तन रंग लो जी आज मन रंग लो, श्रीमती शालिनी भटनागर ने पिया तोसे नैना लागे रे, सज्जन जैन ने आज ना छोड़ेगे बस हमजोली, जितेन्द्र वर्मा ने आने से उसके आए बहार, दीपश्री ने रंगीला रे, उमेश असावा ने होली पर कविता प्रस्तुत कर दर्शकों को होली के माहौल में रंग दिया।
कार्यक्रम के दूसरे दौर में के. के. त्रिपाठी नेजा रे हट नटखट, डॉ. पुरोहित ने सांरगा तेरी याद में, रसलीन नरूला ने छान के मोहल्ला, डॉ. ममता धूपिया ने मेरी पहले ही तंग थी, माया चावत ने आजा सनम मधुर चांदनी, विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने होलिया में उडे रे गुलाल, शिवम् असावा ने ओ बावरिया गाकर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन रसलीन नरूला ने किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रमुख संगीतज्ञ एवं सलाहकार हॉरमनी म्यूजिक क्लब श्री फैयाज खां, ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद की रस्म क्लब पदाधिकारी श्री मंगेश्वर वैष्णव ने अदा की।
HOLI MUBARAK HO AMIT JI APKO AUR APKE PRIVAR KO.
sir,
mera nam sanjeev kumar gupta hai mai kbc7 me participit ban na chahta hu.
please call me 07520835606