धुएं से पड़ोसियों को पता चला
पड़ौसी दरवाजा तोड़कर घुसे तब तक हो चुकी थी मौत
राजसमंद। राजनगर में पठानों का डेरा निवासी महिला ने रविवार सुबह घर में खुद पर केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी। पति तथा दोनों बेटे मार्बल माइंस पर काम करने गए हुए थे। घर से धुआं उठता देख पड़ोसी मौके पर पहुंचे व दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तब तक महिला की जान जा चुकी थी। महिला एक साल से बीमारी से इस कदर परेशान हो चुकी थी कि खुदकुशी कर ली। जबकि शनिवार को ही उसे उदयपुर में डॉक्टर को दिखाकर लाए थे। द्वितीय थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि रहीसा बानू (40) पत्नी अशफाक खान ने सुबह केरोसिन छिड़कर आत्महत्या कर ली। 19 व 20 साल के दोनों बेटों को नाश्ता दिया था। इसके बाद दोनों बेटे मार्बल की गाडिय़ां भरने के काम पर चले गए थे। इस बीच सुबह करीब 9 बजे महिला मकान के ऊपर बने कमरे में पहुंची व कमरा अंदर से बंद कर खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। आग से कुछ ही देर में घर के उपकरण भी जलने लगे। धुआं देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने पत्थर से दरवाजा तोडऩे की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ देर की मशक्कत के बाद गेट तोड़ दिया गया। लेकिन लोगों के मदद के लिए कमरे में पहुंचने तक आग से महिला पूरी तरह जल चुकी थी। राजसमंद पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा व थानाधिकारी गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में पति व बेटे भी पहुंच गए।
मामले को लेकर पुलिस ने पड़ोसियों व पति से पूछताछ की। थानाधिकारी ने बताया कि महिला एक साल से बीमार थी। वह खाना नहीं पचने की बीमारी से पीडि़त बताई गई है। इसे लेकर उसका एक साल से उदयपुर में उपचार चल रहा है। बीमारी से रहीसा अक्सर निराश भी रहती थी। पुलिस आत्महत्या का कारण बीमारी को ही बता रही है। खुद को आग लगाने के बाद महिला लपटों से बचने के लिए कमरे में इधर-उधर दौड़ीं होगी, इस कारण कमरे में रखे बिस्तर, टीवी अन्य उपकरण व बिजली की लाइन जल गई। पड़ोसी कमरे में पहुंचे तब चारों तरफ से धुंआ उठ रहा था।
बीमारी से परेशान युवती ने की आत्महत्या
Date: