थूर में डीबीटी पर जन चेतना कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर, । पात्र व्यक्ति को मिलेगा सीधा लाभ, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, बिचोलियों से छुटकारा एवं अपना पैसा अपने हाथ जैसे कई जवाब आज बुधवार को भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की डॅूगरपुर इकाई द्वारा बडगॉव पंचायत समिति के रा.मा.वि. थूर मे राजकीय स्कूल एवं महिला एंव बाल विकास के सहयोग से आयोजित ‘‘डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम के तहत आयेाजित एक जन चेतना कार्यक्रम के दौरान पूछे गये सवालों के जवाब उपस्थित स्कूली छात्र/छात्राओं एंव ग्रामीण महिलाओं ने दिये !
जनचेतना कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओ ने सरकार द्वारा लागू की गई डायरेक्ट ट्रासंफर योजना पर पूछे गये सवालों के जवाब देते हुए इस योजना को जन कल्याणकारी बताया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे क्षेत्रीय प्रचार सहायक डॅूगरपुर एस.एल. सालवी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डायरेक्ट कैश ट्रासंफर योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की । तथा आधार कार्ड बनवाने व बैंक मे खाता खुलवाने की अपील की ताकि पात्र व्यक्ति का सरकारी योजना के तहत मिलने वाला पैसा उस व्यक्ति के खाते में जमा हो सके ।
इस अवसर पर एक खुली मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें डी.बी.टी. योजना से संबंधित सवाल पूछे गये तथा सही जवाब देने वाले १४ विजेताओ को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय डॅूगरपुर द्वारा सरपंच रमेशकुमार पटेल ने पुरस्कार प्रदान किये । यहां आधार कार्ड पर एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया ।