उदयपुर। भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना में उनकी पत्नी और भाभी के भी चोट आयी है।
जानकारी के अनुसार भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट शनिवार को उनके साडू रमेश चंद्र त्रिवेदी की मौत का समाचार सुन कर पत्नी रखा भट्ट और भाभी दक्ष देवी के साथ बांसवाड़ा जिले में स्थित तलवाड़ा के लिए रवाना हुए थे। गनोड़ा से तलवाड़ा के बिच भट्ट की कार रेती के ढेर पर चढ़ गयी और पलटी खा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी । एक्सीडेंट देखते ही आसपास के गाँव वालों ने तुरंत मोके पर पहुच कर कर में से सभी घायलों को बाहर निकाला और भीलूड़ा के ही प्राथमिक चिकित्सालय में पहुचाया। दुर्घटना में दिनेश भट के साथ ड्राइवर गोपाल के अलावा उनकी पत्नी रखा भट्ट और भाभी दक्ष देवी को चोटें आयी। सूचना मिलते ही आसपुर बांसवाड़ा के भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं की भीलूडा अस्पताल में भीड़ लग गयी। बाद में दिनेश भट्ट को उनके परिजनों के साथ उदयपुर रेफर किया गया। शाम को ७ बजे करीब उन्हें कनक हॉस्पिटल में लाया गया। संभाग के मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया की जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, उनकी पत्नी, भाभी व् ड्राईवर को हल्की चोटें आयी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर चोट नहीं है इसलिए चिंता की बात नहीं है।
उदयपुर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट दुर्घटना में घायल
Date: