उदयपुर, शहर के समीप पुला क्षैत्र में ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार श्रमिक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सवेरे फतहपुरा के समीप पुला पुलिया रोड पर ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में धार निवासी भंवरलाल पुत्र रोडीलाल गमेती को गंभीर घायलावस्था में उपचार के लिए राजकीय एमबीचिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड मोके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। भंवर शुक्रवार सवेसे मजदूरी करने बाइक पर गांव से शहर के पुला क्षेत्र की तरफ जा रहा था। पुला पुलिया के समीप पिछे से आये ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया था।