Udaipur.दीवाली के शुभ अवसर पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे देने का रिवाज निभाती आई हैं। कहीं उपहार तो कहीं बोनस देने की परंपरा रही है।
लेकिन पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के सूरत शहर की एक डायमंड कंपनी ने दीवाली का उपहार देने के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया।
सूरत की इस डायमंड कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऎसा तोहफा दिया है जिसकी शायद ही कोई कल्पना करे।
उपहार में फ्लैट, हीरे और कार
हरेकृष्ण एक्सपोर्ट्स नामक इस डायमंड कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दीवाली पर बतौर बंपर गिफ्ट कर्मचारियों को कार, फ्लैट और हीरे जडित गहने गिफ्ट किए हैं।
कंपनी के मालिक और हीरा कारोबारी साबुभाई ढोलकिया ने दीवाली बोनस के तौर पर अपने 491 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है। वहीं 207 कर्मचारियों को उपहार में 2 बीएचके फ्लैट व 525 कर्मचारियों को गहने गिफ्ट किए गए हैं।
50 करोड़ के गिफ्ट बांटे
खबरों के मुताबिक दीवाली के बोनस के लिए कुल 1200 कर्मचारियों की सूची बनाई गई थी।
कंपनी के मुताबिक कारीगरों के शानदार काम की वजह से भारी मुनाफा हुआ है इसलिए उन्हें खुश करने के लिए इस साल दीवाली गिफ्ट का बजट 50 करोड़ रखा गया।