डायलिसिस पर जिंदगी गुजार रहे किडनी रोगियों के लिए राहत की खबर है। वे अब अंबामाता क्षेत्र स्थित सुंदरसिंह भंडारी सेटेलाइट हॉस्पिटल में भी डायलिसिस करवा सकेंगे। अस्पताल के प्रथम तल पर 25 लाख रुपए लागत की डायलिसिस यूनिट शुरू हो गई है। इससे एमबी हॉस्पिटल में डायलिसिस के लिए चल रही 30-45 दिनों की वेटिंग से भी मरीजों को निजात मिलेगी। अस्पताल प्रभारी डॉ. संपत कोठारी ने बताया कि महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, भामाशाह-बीपीएल-आस्था-कैदी कार्ड होल्डर मरीज नि:शुल्क डायलिसिस करवा सकेंगे। शेष को अनुबंध की शर्त के तहत 963 रुपए देने होंगे। यूनिट का विधिवत उद्घाटन अभी बाकी है। डायरेक्टर (पब्लिक हेल्थ) एंड कमिश्नर (फूड एंड सेफ्टी) डॉ. वी.के. माथुर ने यूनिट के सुचारु संचालन का जिम्मा कोलकाता की कंपनी एस कैग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड को एमओयू कर सौंपा है
एमबी हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश बड़जात्या ने बताया कि एमबी में फिलहाल संभाग के चार हजार से ज्यादा मरीज हर साल डायलिसिस करवा रहे हैं। इसके अलावा डेढ़ दो हजार रोगी अन्य अस्पतालों में डायलिसिस कराते हैं। एमबी में डायलिसिस कराने की वेटिंग 30 से 45 दिन चल रही है। शहर में फिलहाल गीतांजलि, पेसिफिक, जीबीएच अमेरिकन, फोर्टिस जेके हॉस्पिटल, कल्पना नर्सिंग होम आदि में डायलिसिस यूनिट चल रही हैं। इन अस्पतालों में लगभग 80 मशीनें हैं, जिन पर रोज दो से तीन शिफ्ट में 80-100 किडनी रोगी डायलिसिस कराते हैं।