॥परसराम सुयल ने खरीदा ॥एक भी दिन नहीं रहा सांसद-अभिनेता
का परिवार ॥सार्वजनिक संपत्ति की बंदरबाट का बड़ा खुलासा
मनीष पांचाल/ भावेश जाट
उदयपुर। आखिर अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी उदयपुर को दगा दे ही दिया। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड से उदयपुर में रहने के लिए मकान लिया लेकिन उसे क्रब्लैकञ्ज में बेच दिया। इस सौदे में उन्होंने लाखों रूपए कमा लिए। यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हे कुल कितना मुनाफा हुआ हैं।
हाउसिंग बोर्ड ने अभिनेता धर्मेन्द्र को सांसद कोटे के अंतर्गत पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना में ६-ए-३३ नंबर का आवासीय बंगला आवंटित किया था। इस बंगले के भूखंड की साइज ४०&६५ वर्गफुट है, जिसकी कीमत किश्तों में करीब ३५ लाख रूपए बताई, जो सरकारी रेट है। इसके बेचान में ऊपर से कितना लेन देन हुआ, यह अनुसंधान का विषय है। वैसे माना जाता है कि इस प्रकार के सौदों में विक्रेता और खरीददार दोनों को ही अच्छा लाभ मिलता है। नुकसान तो आमजनता को होता हैै, जिसकी भू-संपदा की इस तरह बंदरबाट की जा रही है।
बीकानेर से भाजपा के सांसद रहे अभिनेता धर्मेन्द्र ने उदयपुर में रहने की इच्छा जताते हुए पानेरियों की मादड़ी की वीआईपी स्कीम में आवास बुक कराया। किश्तों में ३५ लाख रूपये जमा कराए गए। यह कार्रवाई जून २०१२ से शुरू हुई। मार्च २०१३ में कब्जा प्राप्त किया गया। बाद में यह बंगला परसराम सूयल के नाम पर ट्रांसफर करवा दिया गया। परसराम सूयल क्र पारस ञ्ज होटल के मालिक है, जिन्होंने देबारी में हिन्दुस्तान एग्रो नाम से एक केमिकल कारखाना खोला था और वहां भारी प्रदूषण फैला कर बंद कर दिया था। सलूम्बर चौराहे पर खड़ी पारस होटल और उसके पास पारस सिनेमा की जमीन हथियाने में भी भारी फ्राड किया बताते हैं। बताया गया है कि अभिनेता धर्मेन्द्र को हाउसिंग बोर्ड से यह फ्राड करने के लिए परसराम सूयल ने ही उकसाया। सारी कागजी खानापूर्ति भी सुयल ने ही पूरी करवाई तथा सांसद कोटे से मिलने वाले लाभ का आपस में बंटवारा कर लिया।
बहरहाल गरीबों के लिए सस्ते आवास बनाने और किश्तों में आवंटित करने के जनहितकारी उद्देश्य को लेकर स्थापित किए गए हाउसिंग बोर्ड में विधायकों, सांसदों और अफसरों ने मिलकर अरबों रूपये की सार्वजनिक संपत्ति की बंदरबांट कर ली है, जिसका यह एक उदाहरण है। इसका खुलासा निष्पक्ष जांच से सामने आ सकता है।
धर्मेन्द्र ने बेचा उदयपुर का बंगला
Date:
This is not fair.action should be taken against dhermendra and also rhb.