पुलिस अधिकारियों ने की समझाइश, नहीं मानने पर किया बल प्रयोग
उदयपुर, मोहर्रम पर भडभुजा घाटी में हर वर्ष होने वाली छडी मिलन (सलामी) की रस्म पर पाबंदी लगने के बाद भी कुछ युवक छडी व ताजिये को लेकर सलामी स्थल के लिये रवाना हुए। जिसे पुलिस ने हवा में लाठियां घुमा हल्का बल प्रयोग कर पुन: लौटाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज रात भूपालवाडी स्थित छडी मिलन वाले स्थान पर भडभुजा घाटी से कुछ युवा मोहर्रम लेकर छडी मिलन (सलामी) के लिए रवाना हो गए। इसके लिए मोतबिर लोगों ने भी उन युवाओं से समझाइश की। नहीं मानने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अतिरित्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह, डिप्टी दयानंद सारण व अधिकारियों ने समझाइश का प्रयास किया। बात बनते नहीं देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड को तितर-बितर किया एवं ताजिये को पुन: उसके मुकाम पर रखवाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है एवं नायकवाडी क्षेत्र में भी पुलिस जाब्ते को बढा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि करीब 150 वर्षों से चली आ रही इस छडी मिलन (सलामी) की परंपरा पर मुस्लिम युवाओं की पहल एवं मौतबिरों ने हर वर्ष बढ रही झगडों की घटना को देखते हुए शुक्रवार को इसे बंद करने का पै*सला लिया था। इसी के प*लस्वरूप आज ताजियों को जियारत के लिए अपने मुकाम पर ही रखे गए थे।