भारत में इस समय राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रद्रोह पर जमकर बहस हो रही है.
टीवी स्टूडियो से लेकर गली-नुक्कड़ की बहसों तक मुद्दा देशभक्ति और देशद्रोह ही है.
ऐसे में सोशल मीडिया भी इससे अछूता नहीं है. ट्विटर और फ़ेसबुक पर जहां कुछ गंभीर तर्क दिए जा रहे हैं वहीं मज़ाक और व्यंग्य भी ख़ूब किया जा रहा है.
राष्ट्रवाद पर व्यंग्य कर रहे लोग #भक्ति_के_नुस्खे के साथ ट्वीट कर रहे हैं और ये टॉपिक शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है.
टीवी एंकर रवीश कुमार के नाम से संचालित एक पैरोडी अकाउंट (@raviishndtv) से ट्वीट किया गया, “बस्सी जब कहते हैं कि उनकी कमिटमेंट खाकी के प्रति है, तो समझ नहीं आता वो वर्दी की बात कर रहे हैं या निक्कर की #देशभक्ति_के_नुस्खे”
आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने एक न्यूज़ एजेंसी के बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की गिरफ़्तारी और रिहाई से संबंधिट ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “धोया, निचोड़ा, हो गया.”
प्रेरणा (@prena_) ने लिखा, दिन में दो बार हर हर मोदी और रात को खाने से पहले घर घर मोदी बोलने से देशभक्ति आ जाती है #देशभक्ति_के_नुस्खे
नदीम राम अली (@imNadimRamAli), लिखते हैं, “आरक्षण का सवाल उठे तो योग्यता की बात करें, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को बीच-बीच में उनकी औक़ात बताते रहें.”
Aarti (@aartic02) ने लिखा, “भारत माँ की सुरक्षा के नाम पर माँ बहन की गालियाँ #देशभक्ति_के_नुस्खे”
रहीस ख़ान (@rahiskhan77) लिखते हैं, “#देशभक्ति_के_नुस्खे आरएसएस ऑफ़िस में तिरंगा नहीं लगाएंगे .. लेकिन देश भख़्त कहलाएंगे.”
आशु (@imashu9) लिखते हैं, “बीफ़ एक्सपोर्ट करो और बीफ़ बेचने वालो से चंदा भी लो पर बीफ़ खाने वालो को जान से मार दो #देशभक्ति_के_नुस्खे.”
बींग भगत सिंह (@BeingBhagatS) नाम से संचालित अकाउंट से लिखा गया, “लोकतंत्र को कोसते हुए बताएं कि सारी गड़बड़ियां वोट की राजनीति से है.”
नील (@neelpunjab) लिखते हैं, “मुँह में राम बगल में छुरी रखने में विशेषज्ञता हासिल करो.”
सांकेतिक (@kalyugkgandhi) लिखते हैं, “हर प्रेम को लव जिहाद हर आवाज़ को देश द्रोह कहने लगो. आप देशभक्त बन जाओगे”
news source – BBC HINDI