सोशल मीडिया पर बंट रहे हैं ‘देशभक्ति के नुस्ख़े’

Date:

160218015647_jnusu_president_kanhaiya_kumar_police_624x351_reuters_nocredit
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ़्तारी और वकीलों के लगातार हमलों के बाद देशद्रोह पर बहस तेज़ हो गई है.

भारत में इस समय राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रद्रोह पर जमकर बहस हो रही है.

टीवी स्टूडियो से लेकर गली-नुक्कड़ की बहसों तक मुद्दा देशभक्ति और देशद्रोह ही है.

ऐसे में सोशल मीडिया भी इससे अछूता नहीं है. ट्विटर और फ़ेसबुक पर जहां कुछ गंभीर तर्क दिए जा रहे हैं वहीं मज़ाक और व्यंग्य भी ख़ूब किया जा रहा है.

राष्ट्रवाद पर व्यंग्य कर रहे लोग #भक्ति_के_नुस्खे के साथ ट्वीट कर रहे हैं और ये टॉपिक शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है.

टीवी एंकर रवीश कुमार के नाम से संचालित एक पैरोडी अकाउंट (@raviishndtv) से ट्वीट किया गया, “बस्सी जब कहते हैं कि उनकी कमिटमेंट खाकी के प्रति है, तो समझ नहीं आता वो वर्दी की बात कर रहे हैं या निक्कर की #देशभक्ति_के_नुस्खे”

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी पर जेएनयू में हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने एक न्यूज़ एजेंसी के बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की गिरफ़्तारी और रिहाई से संबंधिट ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “धोया, निचोड़ा, हो गया.”

प्रेरणा (@prena_) ने लिखा, दिन में दो बार हर हर मोदी और रात को खाने से पहले घर घर मोदी बोलने से देशभक्ति आ जाती है #देशभक्ति_के_नुस्खे

नदीम राम अली (@imNadimRamAli), लिखते हैं, “आरक्षण का सवाल उठे तो योग्यता की बात करें, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को बीच-बीच में उनकी औक़ात बताते रहें.”

Aarti (@aartic02) ने लिखा, “भारत माँ की सुरक्षा के नाम पर माँ बहन की गालियाँ #देशभक्ति_के_नुस्खे”

रहीस ख़ान (@rahiskhan77) लिखते हैं, “#देशभक्ति_के_नुस्खे आरएसएस ऑफ़िस में तिरंगा नहीं लगाएंगे .. लेकिन देश भख़्त कहलाएंगे.”

जेएनयू विवादImage copyrightAFP

आशु (@imashu9) लिखते हैं, “बीफ़ एक्सपोर्ट करो और बीफ़ बेचने वालो से चंदा भी लो पर बीफ़ खाने वालो को जान से मार दो #देशभक्ति_के_नुस्खे.”

बींग भगत सिंह (@BeingBhagatS) नाम से संचालित अकाउंट से लिखा गया, “लोकतंत्र को कोसते हुए बताएं कि सारी गड़बड़ियां वोट की राजनीति से है.”

नील (@neelpunjab) लिखते हैं, “मुँह में राम बगल में छुरी रखने में विशेषज्ञता हासिल करो.”

सांकेतिक (@kalyugkgandhi) लिखते हैं, “हर प्रेम को लव जिहाद हर आवाज़ को देश द्रोह कहने लगो. आप देशभक्त बन जाओगे”

news source – BBC HINDI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Finest $1 Put Casino to possess 2025 NZ Deposit $1 Rating $20

BlogsTry 10 Euro minimum deposit gambling enterprises worth every...

$10 Casinos Play At the Lowest Lowest Put Gambling enterprises

PostsBetter Put and you will Withdrawal Tips for ten$...

$10 Deposit Gambling enterprises 2025 $10 Deposit Added bonus Codes

ArticlesCaesars Palace On-line casino $10 Deposit BonusOnline slots games...