उदयपुर। प्रतापनगर क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में बीती रात सूने मकान से चोर 34 तोला सोना, चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। आज सुबह गृहस्वामी के घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। इस पर प्रतापनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कुंभलगढ़ के पटवारी सूरपालसिंह सोलंकी का यहां कृष्णा कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। इस मकान का मालिक हींता (भींडर) निवासी देवेंद्रसिंह देवड़ा हैं। बुधवार को सूरपालसिंह साले की शादी में गया हुआ था और देवेंद्रसिंह भी परिवार के साथ गांव गया हुआ था। पीछे से बीती रात चोरों ने सूरपालसिंह के मकान के ताले तोड़ दिया और सूरपाल और देवेंद्रसिंह के कमरों के ताले तोड़कर अंदर से अलमारियों में से जेवरात निकाल दिए। चोरों ने सूरपालसिंह के कमरे से 30 तोला सोना, दो तोला चांदी और दो हजार रुपए केस और देवेंद्रसिंह के मकान से चार तोला सोना, एक तोला चांदी और छह हजार रुपए नकद चुरा ले गए।
चोरों ने सूरपाल और देवेंद्रसिंह के कमरों में अलमारियों से जेवरात निकाले। चोर असली जेवरात ले गए और नकली जेवरात छोड़ गए। चोरों ने रसोई में रखा मेवा भी खाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।