उदयपुर, न्यू केशवनगर स्थित एक सूने मकान का ताला तोड चोर करीब सात लाख रूपये के स्वर्ण आभूषण सहित नकदी चुरा ले गये।
जानकारी के अनुसार न्यू केशवनगर के ब्लॉक निवासी अमित नारायण माथुर ने बताया कि वे किसी कार्य से अपने परिवार के साथ जयपुर गए हुए थे। बुधवार दोपहर करीब १.३० बजे होली-डे एक्सप्रेस से उदयपुर लौटे। इसके पश्चात वे रात में नौकरी पर चले गए। रात्रि में आये चोर मकान के मेन गेट का ताला तोड अंदर प्रवेश कर वहां रखे करीब १४ तोला सोना सहित नकदी चुरा ले गए।
आरएसएमएम में डम्पर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत अमित माथुर ने बताया कि नाइट शिफ्ट होने के कारण घर का ताला लगा नौकरी पर चले गए। जब प्रात: ७ बजे वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला और का घर का सामान अस्त-व्यस्त पडा दिखाई दिया। गुरूवार शाम को उनकी पत्नी रेखा माथुर जो कि एडीजे में एलडीसी के पद पर कार्यरत है उदयपुर पहुंची। उन्होंने बताया कि चोर ५ तोले के चार चूड़ियाँ , ढाई तोला व एक तोला का मंगल सूत्र, २ तोले की चैन, २ कडे व सोने की बिछियां सहित करीब १४ तोला स्वर्णाभूषण सहित नकदी चुरा ले गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।