उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में बुधवार को एक अनोखी डेजर्ट एस्केप कार रैली का शुभारंभ हुआ। इसमें देश-विदेश की बड़ी कंपनियों के सीईओ ने हिस्सा लिया। इस रैली की अगुवाई रेमण्ड लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने किया। सुपर कार क्लब की ओर से हो रही इस रैली को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य ट्रस्टी अरविंद सिंह मेवाड़ ने शंभू निवास पैलेस से झण्डी दिखाकर रवाना किया। सिटी पैलेस बैण्ड ने मेहमानों के स्वागत में मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। सुसस्जित अश्वों ने भी रैली का स्वागत किया।
अरविन्द सिंह मेवाड़ ने रैली में आए सभी अतिथियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें रैली की शुभकामनाएं दी। रैली के आयोजकों ने बताया कि आम तौर पर सुपर कार क्लब की रैली में लेंबोरगीनी व फैरारी जैसी सुपर कारें चलती हैं, लेकिन रैली मार्ग के मद्देनजर फॉच्र्युनर एसयूवी गाडिय़ों को इस रैली में शामिल किया गया है।
रैली से एक दिन पहले मंगलवार को रैली के चार बार चैम्पियन रह चुके हरिसिंह, खेमसिंह राठौड़, सुपर कार क्लब के अध्यक्ष दिलीप जोशी ने कार रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने सभी गाडिय़ों की संस्पेंशन को मजबूत करने और वायरलैस रेडियो से लैस करने के काम का पूर्ण कराया। 14 गाडिय़ों के इस काफिले में एक एम्बुलेंस और दो सहायता गाडिय़ां भी शामिल थी। इस रैली में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैण्ड, ओमान सहित भारत से मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ से सीईओ उदयपुर आये ।
रैली का मार्ग : रैली उदयपुर से रवाना होकर देवगढ़, मिहिरगढ़, खींवसर, जैसलमेर होकर जोधपुर पहुंचेगी।
राजस्थानी संस्कृति की देखेंगे झलक : रैली का मार्ग ऐसा तय किया गया है जिससे मेहमानों को रास्थानी परिवेश की झलक दिख सके। इस मार्ग पर उन्हें ग्राम्य संस्कृति भी नजर आएगी तो रेतीले धोरों का नजारा भी दिखेगा। रैली के दौरान ठहराव ऐसे स्थलों पर रखा गया है जहां मेहमानों को राजस्थान का पुरा वैभव भी समझने को मिलेगा। राह में कहीं-कहीं बहता पानी भी रैली का स्वागत करेगा।
कई देशों में हुए आयोजन : राजस्थान से पहले सुपर कार क्लब ने इस तरह के आयोजन स्वीडन, स्कॉटलैण्ड, इटली जैसे दुनिया भर की कई चुनौतीपूर्ण जगहों पर किए हैं। पिछले सालों में ही क्लब ने यह आयोजन श्रीनगर-लेह लद्दाख में किया था।