जानलेवा डेंगू अब आंखलेवा भी हो सकता है !

Date:

डेंगू के मरीजों की जा सकती है आंखों की रोशनी, मुंंबई में डेंगू रोगियों के अंधे होने की मिली शिकायत, चिकित्सा विभाग सतर्क

Original Title: Aa_FC3_58a.jpg
उदयपुर। डेंगू को अब तक जान का दुश्मन माना जाता रहा है, लेकिन कुछ मामले ऐसे आए हैं, जिनमें डेंगू रोगियों की आंखों की रोशनी चली गई है। ऐसे मामले अभी मुंबई में सामने आए हैं, जिन पर रिसर्च शुरू हो गई है। इधर, २०१४ में जिले में चार और संभाग में २० से अधिक डेंगू रोगी पाए गए थे। डेंगू के कारण आंखों की रोशनी चले जाने के मामले ने चिकित्सकों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में मुंबई के विभिन्न अस्पतालों के रिकार्ड के अनुसार डेंगू से पांच लोगों की आंखों की रोशनी छिन गई है। डेंगू को अब तक जानलेवा माना जाता था, लेकिन मरीजों के आंखों की रोशनी जाने से इस रोग को लेकर नई रिसर्च शुरू हो गई है। इस रोग से आने वाले अंधेपन के रहस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मुंबई के आदित्य ज्योति आई स्पेशलिस्ट अस्पताल में डेंगू से अंधे होने के तीन मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से दो मरीजों की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है। 20 वर्षीय मरीज विशाल नवाले की आंखों की रोशनी वापस लाने में डॉक्टरों ने सफलता हासिल की है। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राधिका कृष्णन का कहना है कि उनके कॅरियर में आज तक उन्होंने डेंगू से किसी मरीज की आंखों की रोशनी जाते हुए नहीं देखा और ना ही सुना। इस केस के बाद मुंबई के डॉक्टर सकते में है। विशाल के पहले आए दो मरीजों की आंखों की रोशनी नहीं बच सकी।
वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू से आंखों की रोशनी चले जाना सिर्फ किताबों में ही पढ़ा था, लेकिन ऐसे मामले पहली बार ही सामने आए हैं। पिछले 20 साल से प्रेक्टिस कर रही आई स्पेशलिस्ट डॉ. रेणु दोषी का कहना है कि आंखों का और डेंगू का कनेक्शन दिमाग से है और डेंगू से आंखों की रोशनी जाने का हवाला किताबों में दिया हुआ है। इस तरह के केस बहुत काम होते हैं। समझने की जरूरत इस बात कि है कि किन कारणों की वजह से डेंगू से अंधापन होता है।
राजस्थान में भी अलर्ट की जरूरत : डेंगू से राजस्थान भी अछूता नहीं है। हर वर्ष उदयपुर संभाग सहित राजस्थान में ही डेंगू से कई लोगों की जाने जाती है। उदयपुर जिले में 2014 में चार मरीज थे, जबकि संभागभर में इनकी संख्या 20 से अधिक थी। राजस्थान में यह आंकड़ा कही ज्यादा है। इस रोग को लेकर राजस्थान में अलर्ट होना आवश्यक है, क्योंकि राजस्थान में मार्च से सितंबर तक का मौसम मुंबई की तरह होता है और यहां पर इसी वातावरण में डेंगू मच्छर पनपता है। राजस्थान मेडिकल हेल्थ विभाग के डॉक्टरों की माने तो उनके अनुसार इस समय उदयपुर या राजस्थान में डेंगू का मच्छर नहीं पनपता, लेकिन ऐहतियात रखने की जरूरत है।
ऐसे पनपता है डेंगू : डिप्टी सीएमएचओ राघवेंद्र रॉय के अनुसार राजस्थान में डेंगू रोग मार्च के बाद बढ़ता है, जो सितंबर तक रहता है। डॉक्टरों के अनुसार डेंगू मच्छर हमेशा स्वच्छ पानी में पैदा होता है और इसके पनपने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान पीने के पानी के परांडे और कूलर में भरा हुआ पानी सबसे अनुकूल होता है, क्योंकि यहां पर स्वच्छ पानी भरा रहता है। बारिश का पानी भी किसी बर्तन या कहीं स्वच्छ जगह या पात्र में भर जाए, तो डेंगू मच्छर पनपता है। रॉय ने बताया कि उदयपुर में हेल्थ विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हंै।
गांव-गांव स्तर पर भी डेंगू से बचाव के तरीके और उसके इलाज के लिए कैंप आयोजित किए जाते हैं।
॥मुंबई में अभी मौसम में नमी की वजह से वहां डेंगू मच्छर हो सकते हंै। यहां पर उनके पनपने का समय मार्च से सितंबर तक होता है। हेल्थ विभाग डेंगू को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरते हुए हैं। 2014 में पिछले सालों की अपेक्षा चार मरीज थे। डेंगू से अंधेपन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसको लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी।
-डॉ. राघवेंद्र रॉय, डिप्टी सीएमएचओ उदयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...