नयी दिल्ली। दिल्ली पलिस ने एक स्कूल बस ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर कथित तौर पर बच्चों के साथ छेड़खानी करने और उन्हें जबरन अश्लील विडियों दिखाने का आरोप लगा है। दरअसल स्कूल के बच्चों ने अपने माता-पिता से इस बात की शिकायत की कि स्कूल बस का ड्राइवर उन्हें मोबाइल फोन पर एमएमएस दिखाता है और उनके साथ गलत हरकते करता है। बच्चों की शिकायत के बाद अभिभावकों ने तुरंत स्कूल प्रबंधन के पास इसकी शिकायत की। स्कूल ने भी मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पौरन ड्राइवर और हेल्पर की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान मोहम्मद शमीम और असगर अली के तौर पर की गई है। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनपर अपने मोबाइल फोन पर बच्चे को जबरदस्ती अश्लील क्लिप दिखाने और बच्चों के साछ छेड़खानी का आरोप लगाया गया है। फिलहाल दोनों अभी पुलिस हिरासत में है।
बच्चों को अश्लील MMS दिखाने वाला स्कूल बस ड्राइवर गिरफ्तार
Date: