पिछले साल हुए दिल्ली सामूहिक बलात्कार के एक अभियु्क्त विनय शर्मा को तिहाड़ से बाहर राजधानी के एक बड़े सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हालांकि अस्पताल ने उनकी हालत के बारे में कुछ कहने से ये कहते हुए मना कर दिया कि ये चिकित्सक और मरीज़ के बीच गोपनीयता का प्रश्न है और वो इसपर कुछ कहना नहीं पसंद करेंगे.
लेकिन समाचार एजेंसी एएफपी ने विनय शर्मा के वकील एपी सिंह के हवाले से कहा है कि उनके मुवक्किल को ‘गंभीर हालत’ में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालाँकि अस्पताल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
“पहले उनका इलाज जेल के अस्पताल में किया गया, लेकिन उनकी हालत नहीं सुधरने पर उन्हें पहले दीनदयाल अस्पताल और फिर लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.”
आत्महत्या
इससे पहले इसी दिल्ली गैंगरेप मामले के ही एक अभियुक्त राम सिंह ने ‘आत्महत्या’ कर ली थी.
रिपोर्टों के अनुसार राम सिंह को सुबह के समय जेल में लटका पाया गया था जिसके बाद उनके शव को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था.
पिछले साल दिसंबर में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले के वकीलों ने कई अभियुक्तों की सुरक्षा की बात कही थी.
16 दिसंबर को दिल्ली की एक चलती बस में 23 साल की पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. इसमें छात्रा बुरी तरह ज़ख्मी भी हुई थी और बाद में सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
राम सिंह उसी बस का ड्राइवर था जिसमें ये दर्दऩाक हादसा हुआ था. राम सिंह के अलावा इस घटना में उसका भाई मुकेश और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला चल रहा है.
छठा आरोपी नाबालिग है और उसका मामला नाबालिगों के लिए बनी अदालत में चल रहा है.
सो. बी बी सी