मोबाइल गुम जाने से बेसुध हो गया
आधे घंटे तक सडक पर जा रहे वाहनों को रोका
उदयपुर, नशे में धुत्त सेना के एक जवान ने बुधवार को देहलीगेट पर रोड के बीच खडे होकर वहां-आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया। करीब आधे घंटे तक यातायात अवरूद्घ होने के बाद पुलिस ने जवान को पकड लिया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर सेना का एक जवान नशे में धुत्त होकर देहलीगेट चौराहे के बस रूकने के स्थान पर अपना मोबाइल खो जाने से बेसुध हो गया। नशे में धुत्त सेना का जवान दोनों हाथों को फैलाकर सडक के बीच में खडा हो गया है और वहां से निकल रहे वाहनों को रोक दिया। मोबाइल घूम जाने से वह सडक पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। पास ही स्थित कलेक्ट्री पर स्थित चौकी पर इसकी सूचना मिली तो पुलिसकर्मियों ने सेना के जवान को पकड लिया। युवक ने अपना नाम नीम का थाना निवासी रामसिंह बताया। युवक सेना की ५वीं राजपुताना राइफल्स का जवान है। पुलिस ने हाथीपोल थाने ले गई जहां उसने पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल खो जाने के बारे में बताया।