उदयपुर , स्वतंत्रता दिवस पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अमल का कांटा सूरजपोल स्थित कार्यालय पर 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी मनोहरलाल औदीच्य ने ध्वजारोहण कर ध्वज की सलामी ली।
देहात कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी औदीच्य ने कहा कि आजादी के संधर्ष के बाद पहली बार कांग्रेस संगठन द्वारा पहल करते हुए स्वतंत्रता सेनानी को मान सम्मान देते हुए उनके हाथों से ध्वजारोहण कराने का जो निर्णय लिया गया है उससे आने वाली पीढी नई प्रेरणा लेगी। स्वतंत्रता बडे संघर्षो के बाद हासिल की गई है इसकी गरिमा तथा देश के आत्मसम्मान हेतु नेताओ के साथ युवा पीढी को भी कंधे से कंधा मिलाकर विदेशी ताकतो का मजबूती से मुकाबला करना है।
इस अवसर पर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो को देखकर मन श्रद्धा से भर जाता है। उन्होनंे आजादी के संघर्ष में शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी से आज हम आजाद हिन्द में अपने कानून द्वारा शासन कर रहे है। उन्होनंे कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि जनकल्याणकारी येाजनाओं के माध्यम से आम आदमी के दुख दर्द करने मे आगे आये। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो के आदर्शो से प्रेरणा लेकर समाज हित में कार्यकर्ता काम करें तथा व्यक्ति एवं पार्टी से बडा देश को समझे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, पूर्व विधायक त्रिलोक पुर्बिया, प्रदेश कांग्रंेस सचिव गोपाल शर्मा, महामंत्री मथुरेश नागदा, ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, फल सब्जी मण्डी चेयरमेन मोडसिंह सिसोदिया, दयालाल चौधरी, सचिव देवेन्द्र मीणा, धर्मसिंह सुहालका, पूर्णिमा मेनारिया, चन्दा सुहालका, प्रदीप त्रिपाठी, राजकुमार जैन, जगन्नाथ शर्मा, महेन्द्र डामोर, नजमा मेवाफरोश, शिवराजसिंह धाबाई, मीरा वैष्णव आदि मौजूद थे।
देहात कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी ने किया ध्वजारोहण
Date: