रिपोर्ट – अब्दुल लतीफ़
उदयपुर , संभाग भर में पांच दिन का दीपोत्सव पूरी भाव्व्यता से मनाया गया गली मोहल्ले , बाजार चार आँगन दुकानों और मकान रौशनी माँ नाहा उठे , सरे शहर में रौशनी का राज रहा इन पांच दिन मनो एसा लगा हो जेसे अंधेरो का कही बसेरा ही नहीं दीवाली के दिन हर घर में दियो की रौशनी फैलती रही हर चेहरते पर ख़ुशी कही पाठकों की धूम रही तो कही आरती के संगीत और मंदिरों की घंटियों की आवाज़े आती रही । बुधवार को दीपावली के दूसरे दिन प्रात:कालीन मधुर वेला में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना की गई। आज अन्तिम दिन भैया दूज का पर्व मनाया जा रहा है।
मंगलवार को दीपावली पर्व लक्ष्मी पूजन और दीपदान के साथ मनाया गया। इस दिन सवेरे से ही बाजारों में लोगों की रेलमपेल बनी रही । सूरजपोल चौराहे पर फूल मालाओं, सीताफल, बेर, खिल्ली पताशों एवं गन्नों की खूब बिक्री हुई। बाजारों में बढ़ती भीड़ के कारण वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। मिठाई व पटाखों के काउण्टरों पर खरीददारी के लिए लोगों की कतारे लगी हुई देखी गई । मु य बाजारों बापूबाजार, सूरजपोल, मेवाड़ मोटर्स की गली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के भव्य एवं आकर्षक स्टेज बनाएं गए।
बापू बाजार पुलिस चौकी के पास बनाएं गए स्टेज पर मास्टर बैण्ड के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों दी । सूरजपोल व्यापार मण्डल के सदस्यों ने अस्थल चौराहा पर स्टेज बनाकर लोगों का ध्यान अपनी और खींचा। आयोजकों ने तरह तरह के गुदगुदाते हुए प्रश्रों की झड़ी लगाकर सवालों के जवासयब देने वालों को आकर्षक उपहार बांटे। दीपावली के दिन इससे पूर्व लोगों ने अपनी अपनी सुविधानुसार व्यापारिक प्रतिष्ठïानों, संस्थाओं कार्यस्थलों पर शुभ मुहूर्त देखकर माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की । शाम को इस पावन पर्व पर गृहणियों ने घर आंगन को आकर्षक रंगोली व मण्डणों से सजाया। घरों व भवनों पर विद्युत रोशनी की गई। घरों में दीपदान की पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश जी एवं धनलक्ष्मी की आरती की गई। परिवारजनों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शहर के मंदिरों में दीपदान करने की होड़ लगी रही। नन्हें मुन्हें व युवक युवतियों ने पटाखों की रोशनी का लुत्फ उठाया। छोटे बच्चों को अनार, फूलछड़ी व जमीन चक्कर खूब आकर्षित कर रहे थे। दीपावली का उत्साह चरम पर था। पूजा पाठ के बाद बाजारों की रोशनी देखने के लिए पूरा शहर उमड़ रहा था। रात्रि आठ बजे से 11.30 बजे तक भीड़ के कारण पांव र ाने की जगह तक नहीं थी। बाजार में जगह जगह गीत-संगीत का दोर चला रहा था। बाजार नई नवेली दुल्हन की तरह रोशन हो रहे थे। चकरी, डोलर, झूले, चाट-पकौड़ी, आईस्कीम की स्टालों पर लोग स्वाद का जायका ले रहे थे।
अन्नकूट के दर्शन : बुधवार को चौथे दिन गोवर्धन पूजा के साथ ही शाम को शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट के दर्शन रखे गये।
भट्टिïयानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर को दीपावली एवं अन्नकूट दर्शन के चलते आकर्षक रोशनी से सजाया गया । यहां भक्तों की भीड़ लगी रहे। दर्शनार्थियों ने दर्शन लाभ लिया। सूरजपोल स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी अन्नकूट का भोग लगाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
दीपावली मेले में भीड़
इधर नगर परिषद द्वारा आयोजित दीपावली दशहरे मेले अवधि 16 नव बर तक बढऩे से यहां भीड़ में कोई कमी नही ं दिखी। दीपावली के दिन मेला घूमने वालों की खूब भीड़ रही। मेलार्थियों ने मनभावन एवं आकर्षक वस्तुएं, खिलौने, श्रंगार के सामान आदि की खरीददारी कर दीपावली को अनूठे अंदाज में मनाया। जय श्री राम जय श्री कृष्ण सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से 11 न बर को धनतेरस पर्व पर 36 करोड श्रीराम नाम महामंत्र की पुजा अर्चना, महाआरती एवं परिक्रमा का आयोजन रखा गया। पानेरियों की मादड़ी स्थित भवन श्रद्घालु भक्तगणों ने महाआरती की एवं इस अवसर पर आने वाले सभी भक्त जनों को श्रीराम नाम महामंत्र लिखने हेतु समिति ट्रस्ट द्वारा कॉपियां एवं हनुमान चालीसा नि:शुल्क वितरीत की गई। यह जानकारी ट्रस्ट अध्यक्ष पन्नालाल मेनारिया ने