उदयपुर, उदयपुर में पिछले महिने भर से फिल्माई जा रही रणवीर कपूर, दीपिका पादुकोण अभिनित पि*ल्म ये जवानी है दिवानी के कुछ दृश्यों का पि*ल्मांकन गणगोर घाट पर किया गया। शूटिंग देखने और अपने पंसदीदा कलाकारों की झलक पाने के लिए हजारों युवा उम$ड पडे।
युवा निर्देशक अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही पि*ल्म ये जवानी है दिवानी की शुटिंग पीछले एक महिने से लेकसिटी में चल रही है। शूटिंग का अधिकतर हिस्सा होटल उदय विलास में होने से युवा दिलों की धडकन दीपिका और रणबीर की एक झलक भी शहरवासी नहीं देख पाये। सोमवार को जिला प्रशासन से सशर्त शूटिंग आदेश मिलते ही शूटिंग की तैयारी गणगौर घाट पर शुरू होने की शबर आग की तरह शहर में पै*ल गयी। और हजारों युवा अपने चहेते कलाकारों को देखने पहुंचे। यह जवानी है दिवानी को गणगोर घाट पर पि*ल्मायां दृश्य में मेवा$ड की गणगौर का माहौल नजर आया। रंग बिरंगे परिधानों में युवतियां गणगौर गीत गाती रही। पूरी साज सज्जा के साथ गणगौर की सवारी सजायी गयी। दृश्य में एक हाथी के साथ युवतियां गणगौर के मंगल गीत गाते चल रही थी व उनके साथ रणवीर दिपीका पर दृश्य पि*ल्माएं गए। पि*रौजी सलवार कमीज ओर गुलाबी दुपट्टा डाले दिपीका रणबीर को लुभा रही थी वहीं सपे*द कमीज ओर डार्क ब्ल्यू जिंस पहने रणबीर बार बार दिपीका को छेड रहे थे। शूटिंग के दौरान पुलिस का भारी बंदोबस्त शहर के युवा दिपीका रणबीर को देख बेकाबू हो रहे थे जिन्हें संभालने के लिए पुलिस को काप*ी मशक्कत करनी पडी।