उदयपुर । आकाशवाणी-उदयपुर द्वारा शु्रकवार की सायः 7 बजे भारतीय लोक कला मंडल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आमंत्रित श्रोताओें के सम्मुख शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें आकाशवाणी भोपाल के ख्यातनाम बांसुरी वादक श्री अभय फगरे (ए-ग्रेड कलाकार) ने बांसुरी व प्रख्यात सितार वादक श्री अवनिंदर शिवोलिकर ए-ग्रेड कलाकार (नागपुर) सितार पर ऐसी धुने छेड़ी की उपस्थित जन मंत्रमुग्ध होकर संगीत की स्वर लहेरियों में खो गये। कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी उदयपुर के ख्यातनाम क्लेरियोनेट वादक पं. मीठालाल वर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस शास्त्रीय संगीत समारोह में शास्त्रीय संगीत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्चल्लन के साथ हुआ तत् पश्चात कलाकारों का स्वागत मार्ल्यापन कर किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में आकाशवाणी के राजस्थान के उप महानिदेशक (कार्यक्रम) श्री माणिक आर्य ने शास्त्रीय संगीत की महŸाा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत अपनी विशिष्ठ पहचान बनाये हुए है और आकाशवाणी में इस धरोहर को निरतंर प्रोत्साहन प्रदान किया है। शास्त्रीय संगीत के आरंभ में नागपुर के कलाकार प्रख्यात सितार वादक श्री अवनिंद्र शिवोलिकर ने सितार पर धुनें प्रस्तुत कर शास्त्रीय संगीत के प्रेमियों को मंत्र मुग्ध किया। आपके साथ भोपाल के तबला वादक श्री नफीस अहमद ने सितार की धुनों पर बेहतरीन ढंग से तबला पर साथ दिया, जबकि की तानपुरा के साथ संगत भगवती प्रसाद ने की। कार्यक्रम के अगले चरण में आकाशवाणी भोपाल के ए-ग्रेड कलाकार प्रख्याात बांसुरी वादक श्री अभय फगरे ने बांसुरी पर बेहतरीन सुरीली धुनें प्रस्तुत की। जिसे सुन कर श्रोतागण संगीत की स्वर लहरियांे में खो गये है। बांसुरी वादन के साथ तबले पर जयपुर के तबला वादक फरीद हुसैन ने बखूबी साथ निभाया।
समारोह मंे आकाशवाणी उदयपुर में लम्बे समय से महती सेवाओं प्रदान करने वाले प्रख्यात क्लेरियोनेट वादक पं. मीठालाल वर्मा का उदयपुर के संगीत प्रेमियों के समक्ष नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें आकाशवाणी उदयपुर केन्द्र के उप महानिदेशक (कार्यक्रम) श्री माणिक आर्य एवं निदेशक (अभि0)श्री सतीश देपाल द्वारा किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी (संगीत) श्री जयप्रकाश पंडया और श्री विनोद शर्मा ने समारोह की प्रस्तुति में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक राजेन्द्र सेन और त्श्र दीपक मेहता ने किया।
इस कार्यक्रम की रिकार्डिग के अंश 12 मार्च को प्रातः 9.05 बजे आकाशवाणी उदयपुर के मिडियम वेव चेनल से किया जाएगा, इसके प्रस्तुतकर्ता श्री खेमचंद मीणा और विनोद शर्मा होंगे। इस समारोह स्थल पर संगीत प्रेमियों के लिए