नाम दिया राष्ट्रीय जनता पार्टी
सभी समुदायों को किया पार्टी से जुडने का आव्हान
उदयपुर, महाराणा प्रताप के राजतिलक दिवस पर राजतिलक स्थली गोगुन्दा से गुरूवार को दौसा सांसद किरोडीलाल मीणा की सभा में तीसरे मोर्चे की घोषणा की गयी जिसको ’राष्ट्रीय जनता पार्टी’ (राजपा) का नाम दिया व चुनाव चिन्ह किताब रखा गया। सभा में हजारों की संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजुद थे।
गुरूवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गोगुन्दा में आयोजित आम सभा में तीसरे मोर्चे की औपचारिक घोषणा शेखावटी क्षेत्र के जाट नेता व सरपंच सुमैर ङ्क्षसह ने की । पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता पार्टी घोषित किया व चुनाव चिन्ह किताब रखा गया। जो कि रामायण, कुरान,बाईबल, गुरूग्रंथ का प्रतीक है।
सभा स्थल पर सुबह 9 बजे से ही ग्रामीणों की भीड जुटना शुरू हो गयी थी । बसों, जीपो में भरकर कोटडा, झाडोल, खेरवाडा, डंगरपुर, सायरा आदि कई क्षेत्रों से ग्रामीण सभा स्थलों पर लाये गये। दौसा, सवाई माधोपुर, करौली से भी कई कार्यकर्ता मौजुद थे।
तीसरे मोर्चे की घोषणा के बाद हजारों की संख्या में आये समर्थकों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए किरोडीलाल मीणा ने आव्हान किया कि अबकी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री ना वसुन्धरा बनेगी ना अशोक गहलोत बनेगा अब मुख्यमंत्री असली धरती पुत्र ही बनेगा एक किसान और आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा।
किरो$डी ने वसुंधरा पर निशाना साधते हुए कहा कि ३५ साल तक भाजपा की सेवा की पूरे शरीर पर लाङ्गियां खायी, जेल गया लेकिन जब आदिवासियों के अपमान की आवाज उठाई तो पार्टी से अलग कर दिया।
वसुन्धरा पर बरसते हुए किरोडी ने कहां कि उन्होने साजिश के तौर पर गुर्जर और मीणा को आपस में लडवाया और गंगानगर में 72 गुर्जरों को मौत के घाट उतार दिया यही नहीं 32 हजार करोड का घोटाला कर लंदन जाकर बैठ गयी। कांग्रेस पार्टी को भी निशाना बनाते हुए कहा कि अशोक गहलोत भी वसुंधरा से मिले हुए है जो बारी-बारी से राज करते हुए राजस्थान को लूट रहे है।
गहलोत ने भी गोपालगढ में मुसलमानों पर गोलियां चलवाकर इल्जाम हिन्दुओं पर दे दिया । किरोडी ने कहा कि अब आने वाला समय ऐसा नहीं होगा क्यों कि राज अब ङ्खराजपाङ्ग का होगा और मुख्यमंत्री भी हमारा होगा।
दोनो पार्टियों को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने मुझे पार्टी से तडीपार किया कांग्रेस ने मुझे उदयपुर से तडीपार किया अब आने वाले विधानसभा चुनाव में गहलोत और वसुंधरा को राजस्थान से तडीपार कर दंगा।
आरक्षण: किरो$डी ने गुर्जरों को भी रिजर्वेशन देने की बात कही की हमारी सत्ता में गुर्जरों को न्यायोचित रिजर्वेशन दिया जाएगा यही नही हर गरीब को उसकी आर्थिक स्थिति के अनुसार रिजर्वेशन दिया जाएगा।
उदयपुर में हाईकोर्ट: किरोडी ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को देखते हुए ऐलान किया कि गहलोत तो उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच नहीं ला पाए लेकिन हमारी पार्टी के राज में हाईकोर्ट बैंच उदयपुर में स्थापित होगी।
नारा दिया : किरोडी ने किताब का विमोचन करते हुए चुनाव चिन्ह किताब की घोषण की तथा कहा कि यह किताब का चुनाव चिन्ह रामायण, कुरान, बाइबिल, गुरूग्रंथ का प्रतिक है। किरोडी ने नारा लगाते हुए की पार्टी का नारा है जय-जय राजस्थान और ना कांग्रेस ना बीजेबी अबकी बार एनसीपी, ना कांग्रेस ना भाजपा अब की बार राजपा।
इससे पूर्व सुबह ११ बजे से चल रही सभा को कई नेताओं ने संबोधित किया। जिसमें डा.किरोडी की पत्नी व पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी मौजुद थी।
जिन्होंने तीसरे मोर्चे को स्थापित करने और कांग्रेस व भाजपा को उखाड पैं*कने की बात कही तथा नये मुख्यमंत्री के रूप में किरोडी मीणा को बनाने की बात कही। खिमसर के विधायक हनुमान बेनीवाल ने भी कहा कि अबकी बार मुख्यमंत्री तीसरे मोर्चे का ही बनेगा। उन्होंने यह भी बताया कि दोनो पार्टियों के ४० विधायकों ने तीसरे मोर्चे से जुडने की बात कही जिनकी घोषणा समय आने पर की जाएगी।
समाज में मेव समाज के शेर खान भी मौजुद थे उन्होने मेव समाज व मुस्लिम समाज से राजपा से जुडने का आव्हान किया।
पार्टी की घोषणा के बाद मंत्रोच्चारण के बीच किरोडी ने पार्टी के झण्डे का अनावरण भी किया। जो तीन रंगों का है केसरिया हिन्दुत्व का प्रतीक बताया हरा इस्लाम का व बीच में सपे*द रंग सभी धर्मो व शांति का प्रतीक बताया।