Udaipur.यह सुनने में थोड़ा अजीब भले ही लगे लेकिन यह सच है। मौत की सूचना देने पर सरकार अब 200 रुपए का मोबाइल टॉक टाइम देगी। सरकार इस योजना को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।
ऐसी प्रसूताएं जिनकी मौत शिशु के जन्म देने के बाद हो जाती है। उन प्रसूताओं के नाम और पते की सूचना चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मोबाइल पर देना होगा। सूचना सहीं हुई तो जिस नंबर से कॉल आया है, सरकार उस मोबाइल नंबर पर 24 घंटे के भीतर 200 रुपए का रिचार्ज करवाएगी।
इसके लिए बीते सप्ताह राज्य स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी आरसीएचओ और सीएमएचओ को योजना के बारे में जानकारी दी गई।
क्यों लाई गई योजना
सरकार का मानना है कि चिकित्सा विभाग को मातृ मृत्युदर की सही सूचना नहीं मिल पाती है।
दूर-दराज के इलाकों में कई प्रसूताओं की मौत की सूचना रिकार्ड में दर्ज नहीं हो पाती है। ऐसे में प्रसूताओं की मौत के सही आंकड़े सामने नहीं आ पाते हैं। वहीं सरकार का यह मानना है कि इस योजना से प्रसूता के मौत के कारणों का विश्लेषण भी किया जा सकेगा।
मोबाइल रिचार्ज
मौत की सूचना पर मिलेगा 200 रु. का टॉक टाइम
Date: