दिनदहाड़े बदमाशों ने की भाजयुमो के पदाधिकारी पर फायरिंग – भरा बाज़ार थाना महज़ 200 मीटर दूर फिर भी बदमाशों के है होसले बुलंद।

Date:

उदयपुर। उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजयुमो पदाधिकारी पर बुधवार को फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। यह वारदात शाम के समय हुई थी जब युवा मार्चा के सुन्दर सिंह भण्डारी मण्डल अध्यक्ष कुंदन चैहान अपने शोरूम पर साथियों के साथ बैठे हुए थे, तभी मोटरसाईकिल सवार दो युवक आए और शोरूम में घुसकर फायर कर दिया। बाद में नकाबपोष बदमाश मौके से फरार हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास से व्यापारी मौके पर पंहुच गए और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पंहुच गई और घायल कुंदन को एमबी चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं दुसरी और आक्रोषित व्यापारियों और भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र की दुकाने बंद करवाकर विरोध प्रदर्षन किया।
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एसा माना जारहा है कि फायरिंग आपसी विवाद को लेकर की गयी हालाँकि इसकी अभी पुलिस ने पुष्ठी नहीं की है। घंटाघर क्षेत्र में गुरुवार को भी व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश दिखा।
दैनिक अखबारों में छपी खबरों के अनुसार कुंदन का खेरादीवाड़ा निवासी साेनू उर्फ बच्चा के पिता शौकत से पार्किंग को लेकर विवाद सामने आया है। हो सकता है रंजिश के चलते फायरिंग की हो जानकारी के अनुसार हरीश गोस्वामी नामक व्यक्ति का खेरादीवाड़ा निवासी साेनू उर्फ बच्चा के पिता शौकत से मोती चौहट्टा के पास कोलपोल क्षेत्र में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में कुंदन, हरीश गोस्वामी की तरफ से समझाइश करने गया था। हरीश ने पार्किंग विवाद को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें चालान होकर गिरफ्तारी भी हो गई थी। इस मामले में आरोपी पक्ष और कुंदन के बीच भी रंजिश हो गई थी। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं फायरिंग के पीछे यही वजह तो नहीं रही।
इस मामले में कुंदन के भाई गणेश ने सोनू उर्फ़ बच्चा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस जांच में जुटी है फायरिंग की घटना का खुलासा करने के लिए। लेकिन घंटाघर थाणे से महज़ 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों द्वारा फायर कर भाग जाना पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ जाता है।

देखिये घटना से जुड़े विडियो

https://youtu.be/qcc7pfeo4LI

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...