उदयपुर, मोहर्रम की सातवी तारीख पर दाऊदी बोहरा जमात द्वारा कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद में रविवार १० नवम्बर २०१३ को विशाल रक्तदान शिविर बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय ब्लड बैंक व सरल ब्लड बैंक की चिकित्सकीय टीम सहयोग प्रदान करेगी। शिविर प्रात: ८:०० बजे से २:०० बजे तक चलेगा। रक्तदान शिविर के लिए अधिकाधिक लोगों से स्वेच्छिक रक्तदान करने की अपील की।
यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि रसूलपुरा मस्जिद में महिलाओं की मजलिस में शाहीन खाखडवाला ने कर्बला की शहादत की साक्षी रही जैनब अलेह सलाम पर तकरीर पेश करते हुए कहा कि कर्बला के जेहाद की चश्मदीद गवाह रहते हुए जैनब अलेह सलाम ने ना सिर्फ अपने दोनों जवान बेटों की शहादत दी, बल्कि लुटे हुए कुनबे की सिपहेसालार बन कर उनको ढाढस बंधाया और कुनबे को कर्बला से शाम और फिर शाम से कर्बला तक सफर तय करवाया। उन्होंने जगह जगह पर अपनी तकरीर से लोगों को कर्बला के ऐतिहासिक मंजर से वाकिफ करवाया। महिलाओं की मजलिस में तेमिदा हैदरी और सिद्दीका ने भी मरसियाख्वानी की।