उदयपुर, दाऊदी बोहरा जमात द्वारा मोहर्रम की ९वी तारीख पर शहादत की रात मनायी गयी जिसमें वजीहपुरा मस्जिद में कर्बला के शहीदों को याद करते हुए मर्सियाख्वानी हुई और रात भर मातम का दौर चला। बुधवार को योमे-ए-आशूरा के मौके पर मातमी जुलुस निकाला जावेगा और समुदाय के लोग रोजा रखेंगे।
यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि मोहर्रम की ९वी तारीख पर वजीहपुरा मस्जिद में आयोजित मजलिस में हज़रत हसन की शहादत को बंया किया।मुल्ला पीर अली ने हज़रत हसन की शहादत पर तकरीर पेश करते हुए उनके शहीदी जीवन से सबक लेने का आव्हान किया। मियांजी ने बताया कि शहादत की रात पर मौहल्ले में रात भर चहल पहल रही तथा वजीहपुरा मस्जिद में मजलिस का आयोजन हुआ। रसुलपुरा मस्जिद में ख्वातीनों की मजलिस में कर्बला के शहीदों को याद करते हुए मर्सियाख्वानी पेश की जिस पर वहां मौजूद महिलाओं बेजार रो पड़ी।
बुधवार को योमे-ए-आशूरा के मौके पर अलसुबह जमात खाने में कुर्बानी की रस्म अदा होगी जबकि दोपहर बाद २ बजे बोहरवाडी से मातमी जुलुस निकाला जावेगा जो मोयदपुरा मस्जिद से रवाना होकर विभिन्न मौहल्लों में होता हुआ वजीहपुरा मस्जिद जाकर सम्पन्न होगा। जहां हजरत ईमाम हुसैन और कर्बला में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए तकरीर का आयोजन होगा ।
जुलुस में दाऊदी बोहरा जमात के बच्चे व पुरूष नंगे पैर चलेंगे। साथ ही मुज्जमिल मुजाहिर पार्टी असगर जावरियावाला पार्टी व मौयज भाई एवं पार्टी जुलुस में मातमी नोहे पढ़ते हुए चलेगे। जुलुस के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर की समुदाय महिलाएं काले लिबास में मौजुद रहेंगी। बुधवार की रात वजीहपुरा मस्जिद में शाम-ए-गरीबां का आयोजन होगा जिसमें कर्बला के शहीदों का सजीव चित्रण तकरीर के जरिये पेश किया जावेगा।