उदयपुर, मोहर्रम की सातवीं तारीख पर बोहरा यूथ मेडिकल रिलिफ सोसायटी द्वारा कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद रविवार 10 नवम्बर को महाराणा भोपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक व सरल ब्लड़ बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर पर आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय के लोगांे ने 172 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। इस मौके पर आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. चन्द्रा माथुर, महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय ब्लड बैंक की चिकित्सकीय टीम- डॉ. कमलचन्द वीरवाल, सरल ब्लड़ बैंक की टीम एवं बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर के प्रभारी डॉ. ईशाक शाह व डॉ. रेहाना बानू, सोसायटी के सचिव हमीद अली माऊ, कन्वीनर- फखरूद्वीन रंगवाला, शब्बीर नासिर ने सहयोग दिया। शिविर के विधिवत आरंभ पर नगर निगम, उदयपुर की महापौर श्रीमती रजनी डांगी ने शिरकत कर इस पुनीत कार्य के लिये समाज के लोगों की सराहना की।
यह जानकारी देते हुए बोहरा यूथ मेडिकल रिलिफ सोसायटी के अध्यक्ष अनिस मियांजी ने बताया कि कर्बला के शहिदों की याद में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए जरूरतमंदों के लिये स्वैच्छिक रक्तदान कर हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश की।
मोहर्रम की 7वीं तारीख पर बोहरा समुदाय द्वारा हज़रत अब्बास अलमदार की वफादारी व बहादुरी का जिक्र करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। वजीहपुरा मस्ज़िद में इरफान अली अलवी ने अपनी तकरीर में बताया कि कर्बला में शहीद हुए हज़रत अब्बास अलमदार ने हुसैनी फौज़ की अमलदारी को न सिर्फ बहादुरी और जिम्मेदारी के साथ निभाई बल्कि अपने मोर्चे पर अपनी बहादुरी का जबरदस्त परिचय दिया। हज़रत अलमदार ने मासुमों की प्यास की सिद्दत की खातिर कर्बला में लड़ते हुए अपनी जान निसारी के साथ कुर्बानी दी। उनकी वफादारी और बहादुरी को ताउम्र याद किया जाता रहेगा।