उदयपुर। दाउदी बोहरा समाज के 52वे धर्मगुरू सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का शुक्रवार को ह्रदयाघात से निधन हो गया। वे 102 साल के थे। दक्षिण मुम्बई के मालाबार स्थित सैफी महल में उनका निधन हुआ। शनिवार सुबह उन्हें मुंम्बई में सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा । सैयदना का जनाजा शुक्रवार को रात ११.३० बजे सैफी महल से रवाना होगा।
सैयदना की मौत कि खबर की पुष्टि सैफी महल के प्रवक्ता ने की उनकी मौत की खबर मिलते ही संभाग भर दाउदी बोहरा समाज के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। यहां बोहरवाड़ी में शोक की लहर छा गई। बोहरा समुदाय के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर मातम मनाने के लिए मस्जिदों में एकत्र होना शुरू कर दिया। अपने मौला के नहीं रहने की खबर सुनते ही दाऊदी बोहरा समाज के घर-घर में मातम शुरू हो गया। सैयदना के अंतिम दर्शनों के लिए सम्भाग से सैंकड़ों श्रद्धालु मुंबई रवाना हो गए हैं।
डॉ. सैयदना के अनुयायी दुनियांभर से मुंबई पुहंच रहे हैं। उनके जनाजे की अंतिम यात्रा शुक्रवार को रात ११.३० बजे मुंम्बई में मालाबार स्थित उनके निवास सैफी महल से रवाना होगी जो सुबह तक भिन्डी बाज़ार स्थित रोज़ा ताहेरा सैयदना के वालिद सैयदना ताश सैफुद्दीन की दरगाह पर पहुचेगी जहाँ उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया जायेगा । उनकी अंतिम यात्रा में देश विदेश की कई हस्तियों के आने कि खबर है ।
डॉ. सैयदना कुरान के हाफिज थे। उनका जन्म छह मार्च, 1912 को सूरत में हुआ था। वे ५२ वर्ष की उम्र में गद्दीनशीन हुए थे। डॉ. सैयदना ने जीवनभर अपने समुदाय की रहनुमाई की। दाउदी बोहरा समुदाय में उनका आदेश ही कानून था। उन्होंने सदैव प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। वे हिंदुस्तान से बहुत प्रेम करते थे और अपने अनुयायियों को भी मुल्क की खिदमत का संदेश देते थे।
डॉ. सैयदना को उनकी विद्वता के लिए दुनिया भर में सम्मान प्राप्त हुआ। वे जहां भी जाते उन्हें स्टेट गेस्ट का दर्जा प्राप्त होता था। मौला ने १९९८ में उदयपुर आकर दाउदी बोहरा समुदाय को अमन का पैगाम दिया था। उन्होंने पिछले साल गलियाकोट की यात्रा की थी। डॉ. सैयदना ने अपने जीवन काल में तीन इस्लामिक यूनिवरसिटी की स्थापना की। डॉ. सैयदना ने दुनिया भर में करीब 500 मस्जिदों का निर्माण करवाया।
अपने निधन से पहले ही सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने सैयदना मुफ्फदल सैफुद्दीन को अगला धर्मगुरू घोषित कर दिया था।
उदयपुर के बोहरा समुदाय की हर आँख से आंसू छलका …….. (PHOTO)