तीन दिन पहले घर से उठाया था धानमण्ड़ी पुलिस ने, पुलिस हिरासत में होने के बावजूद भी टीडी में मारपीट का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर में इन दिनों तेजी से माफिया राज हो जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी आदतन अपराधियों को पकडऩे के लिए उसके परिजनों पर दबाव बना रही है। यही नहीं बल्कि पुलिस अपराधियों के परिजनों से ही अवैध हथियार मंगवा कर आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज करने के लिए विवश कर रही है। तीन दिन पूर्व धानमण्ड़ी थाना पुलिस ने आदतन अपराधी दानिश के घर दबिश देकर उसे डिटेन किया और अब टीडी पुलिस ने मारपीट के मामले में उसे गिरफ्तार बताया है। दानिश की मां ने बताया कि दानिश को धानमण्डी थाने का हेड कांस्टेबल फारूख तीन दिन पहले ले गया और कहा कि पूछताछ कर छोड़ देंगे, लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया। तीन दिन से पुलिस हिरासत में होने के बाद भी पुलिस ने दानिश को टीडी थाने में एक शराब की दुकान पर मारपीट करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार बताया। जो आरोपी तीन दिन से पुलिस की हिरासत में है वह शहर के लगभग २० किलोमीटर दूर किसी शराब की दुकान पर कैसे मारपीट कर सकता है।
॥सोमवार शाम को थाना क्षेत्र में स्थित एक शराब की दुकान के पास मारपीट करने के मामले में दानिश को गिरफ्तार किया है।
जितेन्द्र सिंह – टीड़ी थानाधिकारी
॥कोर्ट ने दानिश के पिता व भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाला था। जिस के लिए पुलिस ने उसके घर दबिश दी। पुलिस से बचने के लिए उसकी मां गलत आरोप लगा रही है।
राजेंद्र सिंह – धानमंडी थानाधिकारी
॥तीन दिन पहले धानमंडी से हेड कांस्टेबल फारूख आकर मेरे बेटे दानिश को ले गए, जबरन मुझसे पिस्टल लाने की मंाग करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया।
खूशनूर – दानिश की मां
हिस्ट्रीशीटर दानिश गिरफ्तार
Date: