पोस्ट न्यूज़। चोरियां तो अक्सर होती रहती है लेकिन झीलों की नगरी में मंदिर में एक चोरी ऐसी हुई जिसके बारे जान कर हर कोई आश्चर्य कर रहा है। शहर के एक कलयुगी दादा ने अपने पोते के साथ मिलकर ऐसा कृत्य किया, जिससे सोनी समाज ही नहीं पूरा शहर भी शर्मिंदा है। इस चोरी के दौरान दादा खुद पोते को चोरी करना सीखा गया। पुलिस में रिपोर्ट होने के बाद कार्रवाई की जारही है।
जानकारी के अनुसार अरोड़ा मिष्ठान के सामने स्थित सोनी ज्वैलर्स के मालिक श्यामलाल सोनी ने अपने पोते जयदीप सोनी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के घंटाघर क्षेत्र में सोनी समाज का एक मंदिर है, जहाँ मंदिर में राखी अलमारी से दादा पोते ने कटर से ताला तोड़ कर कागजात व् अन्य सामान निकाला तथा बाद में टाला भी लगा दिया। उक्त घटना की वीडियो रिकोर्डिंग भी की गयी और बाद में समाज के लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसकी तप्तिश में खाकी लगी हुई है। कुछ लोगों का दावा है कि इस घटनाक्रम को विडियो भी बनाया गया है जो वक्त जरूरत प्रषासन के सुपूर्द कर दिए जाएंगे। वैसे दो फोटो जरूर वायरल हुए है जिनमें दादा पोता दोनो दिखाई दे रहे है। एक फोटो में पोते के हाथ में कटर दिखाई दे रहा है, जिससे ताला आसानी से कट जाए। वहीं अलमारी के अंदर झांकता दादा भी दिखाई दे रहा है। समाज के लोगों ने दावा किया है कि अलमारी में मंदिर और समाज की प्रोपर्टी के कागज पड़े हुए है, उसका पहले तो ताला तोड़ा गया और उसमें से कुछ चुराया भी गया है। एक साल पहले भी इसी प्रकार की वारदात हुई थी, जिसमें मंदिर का ताला कटर से काटा गया था। तब लाखों रूपए की मूर्ति भी चोरी हुई थी। वैसे इन दोनो मामलों की लिप्तता के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन दादा पोते द्वारा की गई यह घटना शहर में काफी चर्चाओं में है। पता चला है कि अरोड़ा मिश्ठान के सामने स्थित सोनी ज्वैलर्स के मालिक ष्यामलाल सोनी ने अपने पोते जयदीप सोनी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वैसे समाज के आक्रोष के बाद जांच भी बदलकर बीट प्रभारी लक्ष्मीलाल को सौंपी गई है।
उदयपुर में दादा-पोते ने मिल कर की मंदिर में चोरी
Date: