उदयपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी हाजी डी.आई. खान का रविवार को इंतकाल हो गया। वे पिछले समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। अस्सी वर्षीय श्री खान ने रविवार प्रात: ९ बजे अंतिम सांस ली। उन्हें शाम ७ बजे चेटक सर्किल स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।
अच्छे मियां के नाम के विख्यात श्री खान ने बी.ए.एल.एल.बी. के बाद हिन्दुस्तान जिंक से अपने केरियर की शुरूआत की थी तथा वर्ष १९९७ में हिन्दुस्तान जिंक से वरिष्ठ प्रबंधक विपणन के पद से सेवानिवृत होने के बाद बिनानी सीमेन्ट में सह महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) के रूप में जुडे तथा कुछ समय बाद वे कम्पनी के परामर्श मण्डल के सदस्य के रूप में भी लम्बे समय तक अपनी सेवाएं देते रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में वे प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सदस्य भी चुने गए तथा कांग्रेस में एक अल्प संख्यक नेता के रूप में उनकी अपनी विशिष्ठ पहचान थी। श्री खान दो दश्क से भी अधिक समय से ’राष्ट्रदूत’ के उदयपुर संस्करण से भी जुडे थे। करीब डेढ माह पूर्व उदर रोग से पीड़ित होने पर गुडगांव स्थित मेदांता अस्पताल में श्री खान की शल्य चिकित्सा हुई थी। उसके बाद उनके स्वास्थ्य निरंतर गिरता गया तथा आज दुनियां को हमेश के लिए अलविदा कह गए।
श्री खान के रविवार शाम ७ बजे चेटक सर्कल स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में निवर्तमान सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता दिनेश श्रीमाली, पार्षद मोहम्मद अय्यूब, मुस्लिम बंदूकवाला, अजय पोरवाल, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, दिनेश दवे, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल रशीद, अंजुमन सदर शराप*त खान, पूर्व पार्षद नासिर खान, रियाज मोहम्मद, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, पारस सिंघवी, मोहम्मद खलील, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी आर.एन. बैरवा, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के उपनिदेशक पु*रकान खान, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी अबरार मोहम्मद, हिन्दुस्तान जिंक के पूर्व निदेशक इब्राहिम अली, प्रसिद्घ न्यूरोलोजिस्ट डॉ. ए.ए. सैप*ी, समाज सेवी यशवंत कोठारी सहित शहर के सैेंक$डों नागरिकों ने शामिल होकर नम आंखो से खान को अंतिम विदाई दी।
अच्छे मियां ( डी. आई. खान ) सुपुर्द-ए- ख़ाक
Date: