वाहन का हरा रंग एवं केबिन में अरबी भाषा में लिखित आयत का बोर्ड बना संदेह का आधार
रात पुलिस लाईन में गुजारी
उदयपुर, अपनी वैनेटी वेन में सात देशों की यात्रा कर आये चेक गणराज्य की पर्यटक युगल को शहर की पुलिस ने आतंकवादी समझ कर रात भर पुलिस लाईन मे खडा रखा ओर मंगलवार को कलेक्ट्री में पांच घंटे बाद उन्हे क्लिन चीट दी।
सोमवार रात को चेक गणराज्य निवासी पवेल नेड ब्लेक और उनकी पत्नी हलना एंडर कोवा एशिया टूर के दौरान पाकिस्तान से जोधपुर होते हुए उदयपुर पहुंचे तथा उन्होंने अपनी वेनिटी वेन पारस तिराहे के पास मिलेट्री एरिया गेट के पास रोड पर खडी कर दी रात करीब 10 बजे वेन को चारो तरफ से पुलिस के जवानों ने घेर लिया और उनको आंतकवादी होने के संदेह में लेकर पूछताछ की गयी तथा वेन की तलाशी ली। तब भी संतुष्टी नहीं हुई तो पुलिस अधिकारी ओर जवान वेनेटी वेन को घेर कर पुलिस लाईन में लाकर निगरानी में खडी कर गये और सुबह उन्हे कलेक्ट्री आकर बडे साहब से मिलने को कह गये। विदेशी युगल सुबह दस बजते ही कलेक्ट्री पहुंच गये लेकिन वहां जब अधिकारी नहीं मिले तो उन्हे इंतजार करने को कहा। चार घंटे इंतजार के बाद उन्हे कहा कि अब आप जा सकते हो।
सूत्रों के मुताबिक चेक गणराज्य से आये पर्यटक दम्पत्ति बडी जोंगा वेन हरे रंग की थी ओर वेन के आगे केबिन में अरबी भाषा में आयत लिखी देख किसी ने पुलिस में फ़ोन करके कहा कि कोई आतंकवादी का वाहन उदयपुर मे आया है ओर वह पुलिस लाईन या मिलट्री एरिया को उडाने की साजिश हो रही है इसी अंदेशे में पुलिस जाब्ते के 10-16 जवान और अधिकारियों ने इन पर्यटको के वाहन को घेर लिया। पर्यटक पवेल ने बताया कि पुलिस के जवानों में पांच पुलिस वालों को लाख समझाने पर भी नहीं माने। और वह उनकी गाडी का रंग ओर आगे लटकी हुई अरबी भाषा में लिखी आयत को देख मुस्लिम समझ रहे थे उन्हे सारे कागज बताने पर भी अगले दिन उन्हे क्लिन चीट दी। पवेल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश में करोडों मुस्लिम है फिर भी ऐसा होता हे। उनके अनुज्ञा पत्र में भारत सरकार द्वारा लिखा हुआ है कि उन्हे पुलिस लाईन, मिलट्री एरिया के आस पास ही अपनी गाडी पार्क करनी है।