उदयपुर। विद्या भवन रुरल इन्स्टीट्यूट के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘झिलमिल-2013‘‘ में गुरूवार को कार्यक्रमों का शुभारम्भ मां सरस्वती की स्तुति एवं गणपति वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रजनीडांगी,सभापति,नगर परिषद,उदयपुर, बंशीलाल कुम्हार, पूर्व प्रधान, बडगाँव पंचायत समिति, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष मांगी लाल जी जोशी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,उदयपुर ने दीप प्रज्वलित किया एवं मां सरस्वती को माल्यापर्ण किया। संस्थान की निदेशक डॉ. टी.पी. शर्मा एवं छात्र संघ अध्यक्ष गौरव प्रजापत ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजित एकल गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य, समूह गान एवं विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। ऑर्केस्ट्रा की संगीत ध्वनियों पर छात्रों ने अपनी गायन एवं नृत्य क्षमता का प्रदर्शन किया। उपस्थित छात्र श्रोताओं ने प्रतिभागियों का शानदार उत्साहवद्र्घन किया।
इस अवसर पर छात्रों को उद्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ‘‘झिलमिल २०१३‘‘ के शब्द झिलमिल की तरह ही विद्यार्थियों को अपना जीवन झिलमिल बनाना है। स्वामी विवेकानन्द का उदहारण देते हुए उन्होनें कहा कि उनके पथ का अनुकरण करते हुए एवं स्वयं को कर्मठ बनाते हुए छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है। विशिष्ट अतिथि ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सभी छात्रों को बधाई दी।*एकल गान प्रतियोगिता में शालु वर्मा, प्रथम, एम.जी.कॉलेज, द्वितीय प्रीतम,वी.भ.रू.ई. तथा ज्योति पण्ड्या,वी.भ.रू.ई., तृतीय रहे। समूह गान प्रतियोगिता में प्रीतम एवं समूह प्रथम,वी.भ.रू.ई., शालु वर्मा एवं समूह,एम.जी.कॉलेज, द्वितीय तथा सरिता एवं समूह तृतीय रहे। एकल नृत्य प्रतियोगिता में फूल सोनी,गुरू नानक गल्र्स कॉलेज, प्रथम, महेन्द्र गोजा, वी.भ.रू.ई. द्वितीय तथा डिम्पल अटवाल, एम.जी. सुनील पालीवाल एवं वैशाली माखिजा तृतीय घोषित किए गए। समूह नृत्य प्रतियोगिता में डिम्पल अटवाल एवं समूह,एम.जी.कॉलेज, प्रथम, प्रीतम एवं समूह द्वितीय, भाविका एवं वसुन्धरा, गुरू नानक गल्र्स कॉलेज, तृतीय रहे। विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में विनोद यादव,वी.भ.रू.ई.,प्रथम एवं प्रवीण यादव,वी.भ.रू.ई.,द्वितीय रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अन्जु जैन एवं श्रीमती हर्षिता भटनागर के निर्देशन में संजय आमेटा, गिरीराज वैष्णव एवं आकाश जोशी व लविना चौहान ने किया। डॉ. कविता अजमेरा, डॉ. अनिता जैन एवं डॉ. दक्षा शर्मा ने मंच संचालन में सहयोग किया।