उदयपुर, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के त्रि-दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव मयूरी २०१४ का आगाज सोमवार को मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. गिरिजा व्यास, केन्द्रीय आवासीय एव नगरीय गरीबी उन्मूलन केबिनेट मंत्री थी। विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति भीमसिंह जी चुण्डावत एवं प्रो. एन.एल. दाधीच थे। इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष तेजसिंहबान्सी, सचिव डॉ. महेन्द्रसिंह आगरिया, एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंहखोड आदि उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का परम्परागत ढंग से संस्थान एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गय।
आयोजन सचिव डॉ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में, फेंसी ड्रेस, ग्रुप सोंग शादी के गीत, सोलो डांस वेस्टर्न, ड्यूट डांस फिल्मी, ग्रुप सोंग कव्वाली, सोलो डांस फोक एवम् ग्रुप डांस फिल्मी मुख्य आकर्षक थें। छात्राओं ने ग्रुप सोंग में शादी के गीतों को प्रस्तुत कर सम्पूर्ण पांडाल को वैवाहिक संस्कार के संपादन की अनूभूति करवायी जो कि इस वर्ष के सांस्कृतिक कार्यक्रम की नवीन प्रस्तुति थी । छात्राओं की प्रत्येक प्रस्तृति पर पांडाल में उपस्थिति छात्राओं ने नृत्यमय होकर तालियों से पांडाल को गुंजायमान कर दिया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रेणु राठौड ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी एवं हिन्दी में क्रमश: डॉ. अपर्णा शर्मा एवं डॉ. अनिता राठौड के साथ दिक्षा अधिकारी, भार्वी पारिख, एवं नवनिधी राणावत ने किया ।
सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘मयूरी 2014 ‘ का शुभारंभ
Date: