उदयपुर। हिरणमगरी सेक्टर तीन की एकलिंगनाथ कॉलोनी में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरी पिछले दिनों हुई है, जिसका पता बीती रात चला है। यह चोरी कोटा के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के घर हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर मजिस्ट्रेट के मकान से ८० तोला सोना, नौ किलो चांदी और ६० हजार रुपए नकद चुरा ले गए हैं। आज सुबह एसपी अजय लांबा ने भी अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया है। एफएसएल टीम ने भी जज के मकान से चोरों के फिंगर और फुट प्रिंट लिए हैं।
पुलिस के अनुसार कोटा के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज प्रकाशचंद्र पगारिया के सुने मकान से पिछले दिनों चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी चुराई थी। पगारिया ने पुलिस को बताया कि वे १९ जनवरी को परिवार के साथ यहां से भीलवाड़ा एक शादी में शामिल होने गए थे, जहां से वे परिवार के साथ कोटा चले गए। श्री पगारिया ढाई साल से कोटा में नियुक्त है।
बीती रात चला पता : जज श्री पगारिया जब कल रात ११ बजे परिवार के साथ अपने एकलिंग नाथ कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंचे, तो मेनगेट का लॉक नहीं खुला। वह दूसरे गेट से अंदर गए, जहां स्टोर की लाइट जल रही थी। अंदर देखा, तो स्टोर में सामान बिखरा हुआ था। तीन अलमारियों के लॉक टूटे हुए थे। चोरी गए माल में सोने का कंदौरा, बाजू, पाटला जोड़, सोने के बिस्किट, टोप्स, चैन और अंगूठियां आदि चोरी हुए हैं।
इसके साथ ही नौ किलो चांदी और ६० हजार नकद चोरी हुए हैं।
तत्काल पहुंची पुलिस : जज श्री पगारिया ने रात ११ बजे हिरणमगरी पुलिस को सूचना दी। इस पर थानाधिकारी गजेंद्रसिंह जाब्ते के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया। आज सुबह एसपी अजय लांबा ने अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम ने फिंगर व फुट प्रिंट लिए। आज सुबह श्री पगारिया के मकान के बाहर भारी जाब्ता था, जिसे देखकर कई लोग वहां एकत्र हो गए।
जज के घर लाखों की चोरी
Date: