८२ से अधिक वारदातों का खुलासा, दो अन्तरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर। शहर सहित राजस्थान, हरियाणा, नई दिल्ली, उत्तरांचल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र राज्यों में विगत कुछ समय से एटीएम पर फेवी क्विक को एटीएम मशीन की केन्सिल बटन पर लगा रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने ८२ वारदातों का खुलासा किया है। इसे लेकर अन्तरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने बताया कि शहर में एटीएम से राशि निकालने की घटनाओं को लेकर प्रतापनगर थानाधिकारी मनजीतसिंह के नैतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने एटीएम मशीन पर फेवी क्वीक केन्सिल बटन पर लगाकर राशि निकालने की ८२ वारदातों का खुलासा कर दो आरोपी महेरदीन पुत्र अतर रहमान निवासी धिरनका, हरियाणा व वसीम पुत्र कजरुद्दीन निवासी फिरोजपुर हरियाणा को गिरफ्तार किया।
-कार लेकर जाते और राशि निकालने के बाद हो जाते फरार
एसपी गोयल ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी कि वे अपनी कार को लेकर किसी भी एटीएम मशीन पर जाते व पहले एटीएम मशीन पर स्थित कैंसल की बटन पर एलपी (फेवी क्विक) लगाकर बाहर आ जाते है। बाद में आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करते है। जब कोई एटीएम के अंदर जाता है तो ये उसके पीछे जाते हैं और वह अपना कार्ड रुपए निकालने के लिए मशीन में डालता है तो ये लोग मशीन के साइड वाले बटन को दबा लेते है, जिससे मशीन रूक जाती है। कार्ड डालने के बाद मशीन में भाषा चयन का ऑप्शन आता है तो वह हिन्दी सेलेक्ट करता है। जब यह आगे बढ़ता है तो मशीन में विड्रॉवल, बेलेन्स इंक्वाईरी, फास्ट केश, मिनी स्टेटमेन्ट का ऑप्शन आता है। फिर ये उस व्यक्ति से बैलेंस की पूछताछ करते हैं और उसका पिन कोड देख लेते है। फिर वह अपना कार्ड मशीन में लगाता है तो वे मशीन के साइड वाले बटन को दबा देते है और उसको बोलते हैं कि मशीन काम नहीं कर रही है। वह बाहर चला जाता तो फिर मशीन को चालू कर उसका पिनकोड लगाकर रुपए निकाल देते है। बाद में मौके से फरार हो जाते थे। आरोपियों ने पूछताछ में सुखेर व प्रतापनगर क्षैत्र के अलावा अलवर, जयपुर, माण्डल, भीलवाड़ा, हरियाणा, नई दिल्ली, दिल्ली, उत्तरांचल, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, गोवा, महाराष्ट्र में ८२ से अधिक वारदातें करने की जानकारी दी।
-रुपए चुराने की अलग-अलग गैंग
एएसपी शहर राजेश भारद्वाज ने बताया कि इस तरह की वारदातों में पांच गैंग काम करती थी। प्रथम गैंग में महेरदीन पुत्र अतर रहमान निवासी धिरनका, आदील खान, दिलशाद खान एवं आजाद खान निवासी वल्लभगढ़ हरियाणा), द्वितीय गैंग में इरसाद खान एवं हेमन्त जाट निवासी पलवल हरियाणा, तृतीय गैंग में महेरदीन, सकरू निवासी पलवल एवं आबिद निवासी गागोट अटेरना शामिल है। चतुर्थ गैंग में कल्लू निवासी पचानका, अकरम निवासी पिनंगवा, राशिद निवासी ङााण्डा गांव एवं मोसिम पुत्र आलम खान निवासी पचानका एवं पंचम गैंग में नासिर पुत्र स्व. अब्दुल रहमान, निवासी फिरोजपुर, वसीम पुत्र कजरूद्धीन निवासी फिरोजपुर एवं हासिम पुत्र इकबाद खां निवासी धिरनका, थाना हथीन, जिला पलवल शामिल है।
-सारा खेल पांच रुपए की फेवी क्विक का
वृत्ताधिकारी वृत नगर पूर्व माधुरी वर्मा ने बताया कि आरोपी पांच रुपए की फेवी क्विक खरीद कर एटीएम मशीन के केन्सिल बटन के ऊपर डाल देते। इससे केन्सिल बटन काम करना बंद कर देता और ग्राहक को धोखा देकर वे रुपए मशीन से निकाल लेते। एटीएम मशीन का केन्सिल का बटन बंद/खराब हो जाता, जिससे पूरा की बोर्ड नया डालना पड़ता। इससे बैंक को काफी रुपयों का नुकसान होता। इधर, प्रतानगर थानाधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि पूरे मेवात क्षैत्र के अधिकतर नवयुवक इसी प्रकार की वारदातें करते हैं। वे एटीएम मशीन से रुपए चुराने के तुरन्त बाद ही दूसरे एटीएम मशीन पर जाकर घर वालों के खातों में रुपए जमा करा देते। जिससे की पकड़े जाने पर रूपये पास में नहीं मिलते।
एटीएम मशीन पर फेवीक्विक लगाकर निकालते थे रुपए
Date: