Udaipur.पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सोमवार दिल दहलाने वाली घटना हुई, जिसे पढ़कर रूह कांप जाएगी। कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कु छ कार्यकर्ताओं ने 10वीं में पढ़ने वाली एक लड़की से गैंगरेप किया। फिर उसका कत्ल कर दिया और लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
उस लड़की का कसूर बस इतना था कि उसने अपने परिवार पर हो रही ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाई थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 13 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
गांव से निकालने का फरमान
टीओआई में छपी खबर के अनुसार, पीडिता के पिता का तृणमूल कांग्रेस के समर्थक अनिल बर्मन से रूपयों को लेकर विवाद है। बर्मन के कहने पर तृणमूल का ंग्रेस की पार्षद नमिता राय ने विवाद के निपटारे के लिए एक बैठक बुलाई। नमिता उस बैठक में नहीं आई लेकिन उसका पति और पूर्व पार्षद चंद्रकांत राय शामिल था। वह बैठक भी तृणमूल कांग्रेस के नेता सरस्वती राय के घर के सामने ही हुई।
अनिल बर्मन पीडिता के घरवालोे को उस जगह पर जबरन लाया। उस बैठक में पीडिता के परिवार पर 40 हजार रूपए का जुर्माना लगा दिया गया और तत्काल 4 हजार रूपए देने को कहा गया। साथ ही एक महीने के अंदर गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया, ऎसा नहीं करने पर उनका घर जलाने की धमकी दी गई।
लड़की से हुई दरिंदगी
उस बैठक में पीडित परिवार से मारपीट और गाली गलौच की गई। इस पर 10वीं में पढ़ने वाली लड़की ने उनका विरोध किया और उनके फरमान को गैरकानूनी बताया। इस उन लोगों ने उसे थूक कर चाटने को कहा।
कुछ समय बाद वह अचानक गायब हो गई। उसके घरवालों ने रात भर खेाजबीन की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। अगले दिन मंगलवार को उसका नंगा शव बैठक वाली जगह से 500 मीटर दूर रेलवे टै्रक पर मिला।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलपाईगुड़ी के एसपी कुणाल अग्रवाल ने कहा कि दो लोगोें को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच के लिए उनको जीआरपी को सौंपा गया है। वे मामले की जांच कर रहे हैं।