उदयपुर . डबोक थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव में जमीन विवाद के चलते साकरोदा पूर्व सरपंच उषा शर्मा की कमला शर्मा ने हथियारों से वार कर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह जमीन पर कब्जा लेने के दौरान उपजे विवाद पर हुई। पुलिस ने कमला को पकड़ लिया व शव को मुर्दाघर रखवाया।
जानकारी के अनुसार झगड़ा जिस जमीन के लिए हुआ था उससे जुड़ी जमीन देवस्थान विभाग की थी, जिस पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ था । घटना की खबर आस पास के इलाके में आग की तरह फैल गई और काफी लोग इकट्ठे हो गए।