उदयपुर। हजारेश्वर कॉलोनी स्थित फ्लावर शॉप के मालिक की कल शाम कुछ बदमाशों ने दुकान में घुसकर पिटाई कर दी। इस वारदात के कुछ समय बाद दुकान मालिक को सीने में दर्द की शिकायत हुई। उसे एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों द्वारा की गई पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है, जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय हो पाएगी। हालांकि पुलिस ने परिजनों की मांग पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हजारेश्वर कॉलोनी के बाहर पेट्रोलपंप के पास स्थित फ्लावर शॉप पर दुकान मालिक हिम्मतसिंह (४५) पुत्र धूलसिंह धुलंडी की शाम को बैठा था। इसी दौरान पुलां निवासी बाल मुकुंद, उसका भतीजा लाला, दोस्त सुनील नेपाली और शिव थापा वहां पहुंचे। हिम्मतसिंह और इन युवकों में पहले से पहचान थी। पता चला है कि बाल मुकुंद ने शराब पीने के लिए हिम्मतसिंह से रुपए की मांग की, लेकिन उसने मना कर दिया। इससे दोनों के बीच बोल-चाल हो गई। बालमुकुंद और उसके भतीजे लाला ने दुकान में घुसकर हिम्मत की पिटाई कर दी। बाद में सभी बदमाश वहां से भाग गए। इस वारदात के कुछ देर बाद हिम्मतसिंह को सीने में दर्द की शिकायत हुई। हिम्मत का भाई दीपक सिसोदिया ने उसे एमबी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि हिम्मतसिंह की पिटाई के कारण ही उसकी मौत हुई है। परिजनों की मांग पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पिटाई के बाद फ्लावर शॉप के मालिक की मौत
Date: