उदयपुर । जमीन विवाद को लेकर भूमि व्यवसायी की हत्या करने के आरोपी भूमि व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सुखैर थाना पुलिस ने २१ नवम्बर को १०० फिट रोड पेट्रोल पंप के समीप फायर करने के दौरान निशाना चूकने पर चाकू से हमला कर पार्थ नगर निवासी दिलिप चित्तौडा (४८) पुत्र मदनलाल की हत्या करने के आरोपी मेहता बाडी सूरजपोल निवासी दीनकर पुत्र हरिश कुमार मोगरा को गिरफतार किया। प्रकरण के अुसार गोवर्धनविलास नेला स्थित जमीनको लेकर आरोपी व दिलीप के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर २१ नवंबर दोपहर में छोटीलाल मीणा के बुलावे पर दिलीप सौ फिट रोड पहुचा जहां मिले आरोपी दिनकर व उसके साथी लोकेश पालिवाल, अरूण नागदा रोका जहां कहासूनी होने पर छोटीलाल ने फायर किया इस दौरान निशाना चूकने पर आरोपी चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस नेमोके पर पहुच कर घायल दिलीप को एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बावजूद हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से चित्तौडा समाज के लोग कलक्ट्री पर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर हमलावर की गिरफ्तार का दबाव बना रहे थे। इसकों लेकर उदयुपर बंद की चेतावनी भी दी थी।
भूमिव्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा की हत्या करने के आरोपी गिरफ्तार
Date: