उदयपुर। शहर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। आज दोपहर आईजी बंगले के बाहर बाइक सवार छह बदमाशों ने एक कार सवार को रोककर लोहे की रॉड से उसकी जोरदार पिटाई कर दी। इससे वह लहूलुहान हो गया। इन बदमाशों ने आईजी बंगले के बाहर दो बाइक कार के आगे लगा दी। लोहे की रॉड से कार के कांच फोड़ दिए और कार सवार को बाहर निकालकर सड़क पर पटक दिया। बाद में उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बूझड़ा निवासी लोकेश तेली पुत्र नारायण तेली आज दोपहर कार लेकर गांव से शहर की तरफ आ रहा था। इसी बीच आईजी बंगले के बाहर दो बाइक उसकी कार के आगे आकर रुक गई। दोनों बाइक पर छह बदमाश सवार थे। इन बदमाशों के हाथों में लोहे की रॉडे थी। बदमाशों ने रॉड से कार पर वार किए, जिससे कार के कांच टूट गए। बाद में लोकेश को कार से निकालकर सड़क पर पटक दिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान वहां पर दहशतभरा माहौल हो गया। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग छूटे। महाकाल मंदिर की सड़क और मल्लातलाई और राड़ाजी चौराहे से आने वाले लोग इस वारदात को देखकर सन्न रह गए। आईजी बंगले में तैनात पुलिसकर्मी भी बाहर नहीं निकले। बताया जा रहा है कि लोकेश तेली ठेकेदारी का काम करता है। हमलावरों के बारे में उसे भी कोई जानकारी नहीं है। बाद में उसे अंबामाता थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई गई है। उल्लेखनीय है कि क्रसरकार आपके द्वारञ्ज कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में आईजी के बंगले के बाहर सरेआम हो रही गुड़ागर्दी से लगता है कि शहर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं।
पूरी सरकार शहर में फिर भी आई जी बंगले के बाहर हुई गुंडागर्दी
Date: