उदयपुर। उदियापोल क्षेत्र में होटल मोनिका में जयपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा की आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो गया है। बताया गया कि उसकी प्रेमिका ममता ने ३० जुलाई को डूंगरपुर स्थित मंत्रम् कॉलेज के हॉस्टल में एक धमकी भरा पत्र छोड़ा था, जिसमें उसने बताया कि वह उसके प्रेमी सत्यनारायण शर्मा से परेशान होकर वह जान दे रही है, लेकिन उसने आत्महत्या नहीं की। ममता के पिता ने आसपुर थाने में सत्यनारायण के खिलाफ उसकी पुत्री को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया, तब आसपुर थाने के जांच अधिकारी ने सत्यनारायण को फोन करके ममता के कथित सुसाइड नोट के बारे में बताया। इस पर वह व्यथित हो गया और उसने आत्महत्या कर ली। यह इसलिए भी स्पष्ट होता है कि फांसी लगाने से पूर्व सत्यनारायण ने अपने खून से होटल के कमरे की दीवार पर लिखा था कि क्रममता मैं आ रहा हूं।ञ्ज
पुलिस के अनुसार बागरों का मोहल्ला, आमेर (जयपुर) हाल प्रतापनगर (उदयपुर) निवासी सत्यनारायण (२७) पुत्र रामावतार शर्मा ने उदियापोल स्थित होटल मोनिका में तीन दिन पूर्व कमरा लिया था। इसी कमरे में सत्यनारायण ने हाथ की नसें काटी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया, जहां आज सुबह परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया। सत्यनारायण के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व वह घर से दो लाख रुपए लेकर निकला था। सत्यनारायण ने परिजनों को बताया था कि वह जयपुर में एक निजी मेडिकल स्टोर का काम करने जा रहा है। सत्यनारायण जयपुर में नहीं, बल्कि उदयपुर में आ गया। यहां पर उसने प्रतापनगर क्षेत्र के होटल रॉकवुड में काम किया। इसी बीच उसकी मुलाकात उसकी फेसबुक फै्रंड ममता से होती रही। पिछले दिनों ममता उदयपुर आई थी, जिसकी तलाश में आसपुर पुलिस होटल रॉकवुड में भी गई थी, लेकिन ममता यहां पर नहीं मिली। इस दौरान आसपुर पुलिस सत्यनारायण से पूछताछ कर लौट गई। पुलिस ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करके आज सुबह परिजनों को सौंप दिया है, वहीं ऑटो में बेहोश मिली ममता को प्रतापनगर पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्रेमिका का धमकी भरा पत्र बना आत्महत्या का कारण
Date: