उदयपुर। खेरवाड़ा स्थित एसबीबीजे के मुख्य प्रबंधक ने बैंक के ही एक कर्मचारी के खिलाफ लाखों रुपए गबन का मामला दर्ज करवया है। पुलिस के अनुसार एसबीबीजे बैंक खेरवाड़ा के मुख्य प्रबंधक प्रीतमसिंह अहारी ने अपने ही बैंक के एक कर्मचारी सुजीत कुमार के खिलाफ लगभग ३३ लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज करवाया है। प्रबध्ंाक ने रिपोर्ट में बताया कि ग्राहकों से बैंक में विभिन्न प्रकार के लेन-देन के लिए चार्जेज लगाए जाते हैं, जो की ग्राहकों को पहले जमा करवाने होते हैं, लेकिन लंबे समय से ग्राहकों की शिकायत आ रही थी कि उसके खाते से भी चार्जेज काटा जा रहा है। इस पर पता चला कि वर्ष 20 अगस्त, 2011 से 14 नवम्बर, 2013 तक कम्प्यूटर ऑपरेटर सुजीत कुमार द्वारा किया जा गया। उसी दौरान आरोपी ने बैंक की आईडी से कई खातों से चार्ज काटकर बैंक में जमा नहीं करवाया। उक्त राशि को उसने स्वयं उपयोग में ले लिया। बैंक के सभी खातों की जांच करी गई, जिस में लगभग 3३ लाख रुपए का गबन पाया गया। इस पर मुख्य प्रबंधक ने सुजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैंक कर्मचारी पर ३३ लाख के गबन का आरोप
Date: