उदयपुर। भूपालपुरा में आज सुबह सवा पांच बजे एक व्यक्ति पर फायरिंग की गई है। हालांकि निशाने पर जो व्यक्ति था, वह नीचे हो गया। इसलिए उसकी जान बच गई। इस वारदात में दो बदमाश शामिल थे, जो वारदात के बाद भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल से रिवाल्वर की गोली का खाली खोल भी बरामद किया है। यह मामला प्रोपर्टी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार भूपालपुरा पी रोड निवासी विमल जैन के मकान की आज सुबह सवा पांच बजे दो बदमाशों ने घंटी बजाई। इस पर विमल बाहर आया, जिससे बदमाशों ने पूछा कि मुकेश जैन कौन है?, तो विमल ने कहा कौन मुकेश जैन? इस पर बदमाशों ने कहा कि गुजरात आइसक्रीम के मालिक निर्मल जैन का साला, तो विमल ने कहा आपको इतनी जानकारी है, तो मोबाइल पर बात कर लो। इस बात को लेकर विमल और बदमाशों के बीच कहासुनी हो गई। एक बदमाश ने विमल पर रिवाल्वर तान दी और फायर कर दिया, लेकिन विमल झट नीचे हो गया। इससे गोली उसे नहीं लगी। विमल के चिल्लाने पर दोनों बदमाश पैदल ही वहां से भाग गए। बदमाशों में से एक ने वाइट जैकेट व दूसरे ने जिंस का जैकेट पहन रखा था। सूचना पर भूपालपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और विमल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मुकेश ने जताई अनभिज्ञता : बदमाशों ने जिस मुकेश जैन के बारे में विमल से पूछताछ की थी। वह विमल के मकान से पांच मकान आगे रहता है। मुकेश ने कहा कि उसका इस फायरिंग से कोई लेना देना नहीं है और उसका किसी से कोई प्रोपर्टी संबंधी विवाद नहीं चल रहा है। मुकेश जैन की मुखर्जी चौक में स्टील के बर्तन की दुकान है और वह उसके जीजा गुजरात आइसक्रीम के मालिक निर्मल जैन के साथ प्रोपर्टी का काम भी करता है।
कल ही गया चौकीदार छुट्टी पर : भूपालपुरा पी रोड पर कॉलोनी में तीन गेट लगे हैं, जिसमें से दो गेट रात को आठ बजे बंद हो जाते हैं, लेकिन पी रोड का गेट खुला रहता है। इस पर एक चौकीदार नियुक्त है, जो कल ही कॉलोनी में तबीयत खराब होना बताकर छुट्टी पर चला गया। पुलिस सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।