उदयपुर । होटल पर चाय पीते समय कहासूनी होने पर बदमाश ने चाकू से हमला कर व्यत्ति* को घायल किया। अन्यत्र असपी कहासूनी के दौरान युवक पर प्राणघातक हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरप*तार किया।
अम्बामाता थाना क्षेत्र मस्तानबाबा इलाके में स्थित होटल पर सोमवार रात में चाय पीते समय किसी बात को लेकर कहासूनी होने पर चित्तौडा का टिम्बा जाटवाडी निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद अकरम पर आशिक अली उर्फ़ पतली ने चाकू से हमला कर दियां जिससे उसके पेट में घाव लगने से नदीम घायल हो गया। इसकों देख आरोपी मोके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर घायल को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय भर्ती करवा उसकी रिपोर्ट पर ममला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में पता चला कि मस्तानबाबा उर्स के दौरान आये जायरिन हॉटल पर चाय पी रहे थे। इस दौरान टकराने उपर चाय गिरने र नदीम व आशिक के बीच कहासूनी होने पर विवाद बढते ही आरोपी चाकू से हमला कर फरार हो गया।
इसी तरह सुखेर थाना क्षेत्र में सोमवार रात में दादाबाडी कोटा निवासी विरेशसिंह पुत्र रघुनाथसिंह ने आपसी कहासूनी होने पर देवास हॉल चित्रकूट नगर पी एफ आपि*स में केंटीन कर्मी संग्रामसिंह पुत्र रतनसिंह सीने एवं कंधे पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर ए एस आई अशोकनाथ मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर घायल को एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवा पिडीत की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी विरेश सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी विरेश सिंह पी एफ कार्यालय में बाबू के पद पर काम करता है तथा संग्राम सिंह केंटान चलाता है। जहं रात में नव वर्ष कार्यक्रम के दोरान शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर हुई कहासूनी में विरेश चाकू से हमला कर फरार हो गया था।
युवक पर प्राणघातक हमला
Date: