उदयपुर। सुखेर क्षेत्र में बीती रात हुई वारदात में दो गुटों की आपसी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में पीडि़त से किसी प्रकार का कोई भी बयान नहीं लिया हैं। जानकारी के अनुसार वारदात के समय एक युवक पेट्रोल पंप पर खाना खा रहा था। उसी दौरान चार युवक वहां आए, जिन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को नामजद नहीं किया है। गौरतलब हैं कि सुखेर स्थित देवपुरा फीलिंग स्टेशन पर गुरुवार साढ़े ११ बजे भीलवाड़ा हाल हवा मगरी निवासी महावीर पुत्र बरदू कीर और शौकीन पुत्र मदन कीर रात को ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आए, जहां पर चारों युवकों ने एक बाइक में सौ रुपए का तेल भरवाया। तेल भरते समय वहीं खड़े एक कर्मचारी से बाइक सवार युवक की कहासुनी हो गई। इस पर बाइक सवार ने महावीर के पेट व पीठ में चाकू से वार कर दिए। उसी दौरान पास में खड़े शौकिन ने बचाव किया, तो उस को भी चाकू मारे गए। बाद में सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। इस पर एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
आपसी रंजिश के चलते हुई थी चाकूबाजी
Date: